रतलाम

VIDEO विश्वविख्यात रतलाम महालक्ष्मी का करीब एक करोड़ का शृंगार

ब्रह्ममुहूर्त में में अद्भूत शृंगार व कुबेर पोटली के लिए उमड़ेगी भक्तों की भीड़

रतलामOct 25, 2019 / 12:14 pm

Gourishankar Jodha

विश्वविख्यात रतलाम महालक्ष्मी का करीब एक करोड़ का शृंगार

रतलाम। विश्वविख्यात रत्नपुरी के माणकचौक स्थित प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर का धनतेरस की पूर्व संध्या से अद्भूत अलौकिक करीब करोड़ का शृंगार होने का अनुमान है। माता के शृंगार दर्शन को शाम से ही निहारने और कैमरे में केद करने वाले भक्तों की भीड़ मंदिर पर उड़ती रही। गुरुवार शाम मंदिर पर मौजूद तहसीलदार की उपस्थिति में नोटों की गिनती की गई, जिसमें रात्रि 1 बजे तक 52 लाख 13 हजार 900 रुपए नगदी, इसके बाद सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक 12 लाख 9 हजार रुपए भक्तों द्वारा मंदिर पर लाए गए। रात्रि 11 बजे तक भक्तों द्वारा शृंगार सामग्री के रूप में नोटों की गड्डियां और सोने-चांदी के आभूषण लाए जा रहा थे।
MUST READ : दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न

पांच दिन होंगे आकर्षक शृंगार के दर्शन
मंदिर में प्रथम पूज्य श्रीगणेश, महालक्ष्मी और मां सरस्वती सहित परिसर में विराजित अष्ट महालक्ष्मी नारायण को केसरिया वस्त्र धारण करवाए गए। मंदिर 10, 20, 50, 100, 500 और 2000 रुपए नोटों की लडिय़ों से पट गया, धन की देवी मां लक्ष्मी को डायमंड हार, रत्न-मोती, मंगलसूत्र, चुडिय़ा, अंगुठी, पायल, मुकूट आदि सोने-चांदी के आभूषणों से शृंगार किया गया। कई व्यवसायी भक्त तिजोरियां तक ले आए, मां का दमकता शृंगार देख भक्तों की आंखें नहीं टिक रही थी। धनतेरस को मंदिर के पट खुलते ही माता के शृंगार दर्शन वंदन और परम्परागत कुबेर पोटली लेने के लिए भक्त पहुंचेगे।
MUST READ : धनतेरस 2019 पर करें राशि अनुसार खरीदी, होगा शुभ

इन्होंने किया शृंगार सेवा….
मंदिर के संजय पुजारी ने बताया कि धनतेरस को ब्रह्ममुहूर्त में शृंगार दर्शन के लिए माता के पट खोल दिए जाएंगे। भक्तों के दर्शनार्थ माता का शृंगार धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दिपावली, पड़वी के बाद भाईदूज तक रहेगा। इसके बाद भक्तों को शृंगार सामग्री पुन: लोटाई जाएगी। नोटों की गिनती कर रजिस्ट्रर में नाम-पता-मोबाइल नंबर दर्ज कर श्रद्धालुओं को टोकन रणजीतसिंह सोलंकी और मणिलाल सकलेचा द्वारा दिए जा रहे थे। महालक्ष्मी का शृंगार लव डोडिया और आकाश पुजारी द्वारा किया गया।
MUST READ : दिवाली 2019 से दिवाली 2020 तक का राशिफल यहां पढे़ं

प्राचीन महालक्ष्मी मंदिर रतलाम
महालक्ष्मी का शृंगार- शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक।
नोट- 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 के नोटों से शृंंगार।
आभूषण-मंगलसूत्र, चुडिय़ा, अंगुठी, पायल, मुकूट, डायमंड हार, रत्न-मोती, मोती माला आदि सोने-चांदी के आभूषण।
MUST READ : दिवाली की रात इन मंत्र के जप से पूरी होती है हर इच्छा

नरक चतुर्दशी 2019 : जरूर करें ये 3 काम, यम के भय से मिलेगी मुक्ति

भाई दूज : बीमारी रहती है दूर अगर करें भाई दूज को इस तरह पूजा
दिवाली पर गणेश पूजन में सूंड का रखे विशेष ध्यान, नहीं तो चली जाती है महालक्ष्मी

Hindi News / Ratlam / VIDEO विश्वविख्यात रतलाम महालक्ष्मी का करीब एक करोड़ का शृंगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.