scriptWorld Diabetes Day: लाइफ स्टाइल में करना होगा बदलाव | World Diabetes Day: Changes have to be made in lifestyle | Patrika News
रतलाम

World Diabetes Day: लाइफ स्टाइल में करना होगा बदलाव

रतलाम। जिले में मधुमेह के रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है या यह कहें कि हर दूसरे घर में किसी न किसी सदस्य में बीमारी आम बात हो गई है। जिला अस्पताल की ही बात करेंगे तो नियमित रूप से करीब 6231 मरीज मधुमेह की बीमारी से पीडि़त होकर उपचार ले रहे हैं। इसमें 3942 हाईपर टेंशन के अलावा 2289 मधुमेह से पीडि़त है। इसके अलावा प्रायवेट में भी काफी संख्या मरीज उपचार ले रहे हैं।

रतलामNov 14, 2022 / 11:49 am

Gourishankar Jodha

patrika

World Diabetes Day

क्या कहते चिकित्सक
आज विश्व मधुमेह दिवस पर जब चिकित्सकों से इस संबंध में चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मधुमेह हार्ट और किडनी के मरीजों की समस्या बढ़ा रहा है। मधुमेह के रोगी का ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित न होने के कारण हृदय रोगियों व किडनी के रोगी बढ़ते जा रहे हैं, जो गंभीर है। चिकित्सकों का कहना है कि लाइफ स्टाइल में बदलाव के साथ प्रोसैस्ड फूड, जंक फूड और फास्ट फूड को छोड़कर ही मधुमेह को रोका जा सकता है। विभिन्न सर्वेक्षणों में यह बात सामने आई है कि बच्चे मोटापे का शिकार हैं, जिनमें डायबिटीज होने का खतरा सर्वाधिक है। वैसे 40 के बाद से अधिकांश लोग इसके शिकार हो रहे हैं।
ऐसे कर सकते नियंत्रण
– स्वस्थ भोजन के प्रयोग से न केवल मधुमेह की उत्पत्ति को रोका जा सकता है बल्कि मधुमेह के कारण होने वाले अल्सर, किडनी, आंखों, कानों, हृदय रोगों, अल्जाइमर्स, रेटिनोपैथी, आदि रोगों से भी बचा जा सकता है।
-डायबिटीज से बचाव और इलाज के लिए गेहूं के साथ चने, ज्वार, जौ, जई और दालों से बने आटे का प्रयोग करें, सब्जियों में तोरी, टिंडा, पालक, परवल, खीरा, ककड़ी और करेले का प्रयोग नियमित रूप से करें।
-अमरूद, जामुन, पपीते जैसे फलों का प्रयोग भी डायबिटीज में लाभकारी होता है। अंकुरित दालों और अनाज का प्रयोग भी शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को नियंत्रित करता है।
इनका कहना….
मधुमेह के मरीज तो बढ़ रहे हैं। इसके नियंत्रण के लिए सबसे पहले हमें दिनचर्या में परिवर्तन करना जरुर है, जहां तक हो सके पैदल ही चले। छोटे-मोटे कामों के लिए गाडिय़ां न ले। साइकिल चलाना बहुत लाभप्रद है। अस्पताल में नि:शुल्क स्क्रीनिंग होती है और उपचार भी देते हैं।
डॉ. आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन, रतलाम

Hindi News / Ratlam / World Diabetes Day: लाइफ स्टाइल में करना होगा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो