रतलाम

BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णय

अब तक श्रमिक या मजदूर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में पैदल चलकर अपने घर जा रहे थे। अब बड़ा निर्णय हो गया है। इस वर्ग को कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में अब पैदल नहीं चलना होगा। इनके लिए मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सीमा पर कलेक्टर रुचिका चौहान वाहन तैयार कर दिए गए है।

रतलामMay 17, 2020 / 04:05 pm

Ashish Pathak

BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णय

रतलाम. अब तक श्रमिक या मजदूर कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में पैदल चलकर अपने घर जा रहे थे। अब बड़ा निर्णय हो गया है। इस वर्ग को कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में अब पैदल नहीं चलना होगा। इनके लिए मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की सीमा पर कलेक्टर रुचिका चौहान वाहन तैयार कर दिए गए है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पैदल चलते मजदूरों के लिए विशेष रूप से गाडिय़ों की व्यवस्था रतलाम जिले में की गई है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर पैदल चलते मजदूरों के लिए विशेष रूप से गाडिय़ों की व्यवस्था रतलाम जिले में की गई है। मजदूरों की सहूलियत के लिए जिले के सभी छह चेक पोस्ट पर बड़ी तूफान गाडिय़ां तैनात की गई हैं।कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि जिले की सीमाओं पर कहीं से भी पैदल चलते हुए मजदूर दिखते हैं तो तूफान गाड़ी उसके पास पहुंचकर उसे कैंप स्थल तक पहुंचाएगी या ऐसे बस पॉइंट तक पहुंचाएगी जहां से उसे अपने आगे गंतव्य तक पहुंचने के लिए वाहन मिल सकें।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णय
हर वाहन के लिए दो चालक

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि प्रत्येक गाड़ी पर दो ड्राइवर रखे गए हैं। प्रशासन द्वारा तय की गई व्यवस्था के अनुसार जिले के चेक पोस्ट सालाखेड़ी से वनस्थली तथा वनस्थली से वापस सालाखेड़ी तक वाहन चलेंगे। इसी तरह सालाखेड़ी से रानीसिंग तथा रानीसिंग से वापस सालाखेड़ी तक चाहन चलेंगे। इसी तरह सालाखेड़ी से जावरा तथा जावरा से वापस सालाखेड़ी वाहन चलते रहेंगे। जिले के सेजावता से कुंडा तथा कुंडा से वापस सेजावता तक वाहन चलेंगे। इतना ही नहीं मंदसौर, नीमच या राजस्थान की तरफ से आने वाले श्रमिकों के लिए माननखेड़ा से बड़ावदा तथा बड़ावदा से वापस माननखेड़ा तक चाहन चलेंगे। इसके अलावा सालाखेड़ी से करमदी होते हुए बाजना तथा बाजना से शिवगढ़ करमदी होते हुए वापस सालाखेड़ी वाहन चलेंगे।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

लॉकडाउन – 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला

Hindi News / Ratlam / BREAKING मजदूरों को नहीं चलना होगा अब पैदल, हो गया बड़ा निर्णय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.