महिला आरक्षक ने बचाई जान
घटना रतलाम रेलवे स्टेशन की है जहां रविवार की रात को करीब 9 बजे एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आते आते बचा। दरअसल यात्री ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर-इंदौर स्टेशन से रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक यात्री भागते हुए आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर खिसड़ने लगा। यात्री को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा देख स्टेशन पर तैनात महिला आरक्षक मंजू तुरंत दौड़ीं और यात्री को पकड़कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया।
घटना रतलाम रेलवे स्टेशन की है जहां रविवार की रात को करीब 9 बजे एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आते आते बचा। दरअसल यात्री ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर-इंदौर स्टेशन से रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक यात्री भागते हुए आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर खिसड़ने लगा। यात्री को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा देख स्टेशन पर तैनात महिला आरक्षक मंजू तुरंत दौड़ीं और यात्री को पकड़कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया।
देखें वीडियो-
लापरवाही के लिए खींचकर लगाए थप्पड़
यात्री की जान बचाने के बाद महिला आरक्षक मंजू ने यात्री को उसकी गलती के लिए दो तीन थप्पड़ भी जड़े और उसे आगे से ऐसी लापरवाही न बरतने की समझाईश दी। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। यात्री की जान बचाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला आरक्षक की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह की तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतना बंद नहीं कर रहे हैं।
देखें वीडियो-