रतलाम

‘यमराज’ के हाथों से यात्री को छुड़ा लाई महिला आरक्षक, देखें वीडियो

लापरवाही पड़ सकती थी भारी…महिला आरक्षक बनी देवदूत…

रतलामJan 24, 2023 / 03:38 pm

Shailendra Sharma

रतलाम. चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें ये आपके लिए हानिकारिक हो सकता है..ये चेतावनी आपने अक्सर सुनी होगी। लेकिन इसके बावजूद कई लोग ऐसे हैं जो इसे दरकिनार कर लापरवाही बरतते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला रतलाम में सामने आया है। जहां चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक युवक की जान जाते जाते बची। स्टेशन पर मौजूद महिला आरक्षक ने सही वक्त पर युवक को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया वरना उसकी जान जा सकती थी। ये घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
महिला आरक्षक ने बचाई जान
घटना रतलाम रेलवे स्टेशन की है जहां रविवार की रात को करीब 9 बजे एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में ट्रेन के नीचे आते आते बचा। दरअसल यात्री ट्रेन नंबर 14801 जोधपुर-इंदौर स्टेशन से रवाना हो रही थी। इसी दौरान एक यात्री भागते हुए आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा। तभी अचानक उसका पैर फिसला और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर खिसड़ने लगा। यात्री को ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा देख स्टेशन पर तैनात महिला आरक्षक मंजू तुरंत दौड़ीं और यात्री को पकड़कर सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर खींच लिया जिससे यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गया।
देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hizlo

लापरवाही के लिए खींचकर लगाए थप्पड़
यात्री की जान बचाने के बाद महिला आरक्षक मंजू ने यात्री को उसकी गलती के लिए दो तीन थप्पड़ भी जड़े और उसे आगे से ऐसी लापरवाही न बरतने की समझाईश दी। ये पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। यात्री की जान बचाने का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग महिला आरक्षक की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि इस तरह की तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतना बंद नहीं कर रहे हैं।

देखें वीडियो-

Hindi News / Ratlam / ‘यमराज’ के हाथों से यात्री को छुड़ा लाई महिला आरक्षक, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.