रतलाम। सुबह से दोपहर तक अद्र्धवार्षिक परीक्षा का पेपर देने की तैयारी की। प्रश्नपत्र तय समय पर दिया और वहीं से सीधे नगर निगम जाकर सामग्री लेकर यहां आ गए। जिसने जो चित्र दिया था वही चित्र हम यहां पर उकेर रहे हैं। देखते ही देखते दो से ढाई घंटे की मेहनत के बाद दीवार पर स्वच्छ भारत अभियान की तस्वीर उभरकर सामने आ गई। जी हां यह किया है माणकचौक उमावि के छह विद्यार्थियों ने। इस स्कूल के 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों युवराज मेहता, नीलेश सोलंकी, दीपक पाटीदार, पृथ्वीराजसिंह गोयल, मो. हासिम और राहुल पोहारे हाथ में तूलिका लेकर एकाग्र होकर बगीचे की बाउंड्रीवाल पर चित्र उकेर रहे थे। पास ही नगर निगम के कुछ कर्मचारी भी थे जो इन्हें सामग्री उपलब्ध करवा रहे थे। पेंटिंग करने का मौका मिलेगा छात्र युवराज का कहना है कि कुछ दिन पहले ही स्कूल में सूचना मिली थी कि स्वच्छता पर कोई चित्र बनाकर दो तो तुम्हें दीवार पर पेंटिंग करने का मौका मिलेगा। उस समय चित्र बनाकर दे दिए। कल शाम को सूचना मिली कि आपका चयन हो गया है और चित्र बनाने के लिए जरुरी सामग्री लेकर कालिका माता बगीचे की बाउंड्रीवाल पर चित्र बनाना है। बस परीक्षा देकर नगर निगम गए और वहां से सामग्री लेकर यहां आकर चित्र बनाने लगे हैं। सबकी थीम एक ही, वह स्वच्छता चित्र बनाने वाले सभी विद्यार्थियों की थीम एक ही थी स्वच्छ भारत अभियान। सभी ने अपने-अपने हिसाब से संदेश को प्रदर्शित करते हुए ये चित्र बनाए। कुछ ने दो-दो के समूह में तो किसी ने अकेले पूरा चित्र बनाकर उसमें बकायादा रंग भरे। हर एक ने वाहन रोककर देखा विद्यार्थी जब यहां चित्र बना रहे थे तो शुरुआत में तो किसी का ध्यान नहीं गया लेकिन जैसे-जैसे चित्र आकार लेते गए लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ती गई। पैदल गुजरने वाले और बगीचे में वाकिंग करने वाले तो इसे देखने के लिए पहुंचे ही दो पहिया वाहनों से निकल रहे लोग भी एक बार रुककर जरुर यह चित्रकारी देखने लगे। कई लोगों ने बच्चों से जानकारी भी ली।