नीमच. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने नीमच से चित्तौडगढ़ के 55 किमी लंबे रेल मार्ग के दोहरीकरण कार्य के पूरा होने के बाद पहला निरीक्षण किया। इस दोहरीकरण कार्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्र को लोकार्पित करेंगे। इसके पूर्व रेल अधिकारी आयोजन स्थल पर पहुंच गए है। हालांकि महाप्रबंधक मिश्र के रेलवे स्टेशन पर होने के बाद भी रेलवे के कायदे टूटते नजर आए। सुबह 8.47 बजे महाप्रबंधक मिश्र स्पेशल ट्रेन से नीमच पहुंचे। यहां पर स्टेशन मास्टर मनोज बोरिवाल, स्वास्थ्य निरीक्षक खेमराज मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने अगवानी की। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव के साथ प्रधानमंत्री मोदी के आयोजन को अंतिम रुप देने के लिए महाप्रबंधक की वीसी होने से वे सेलून से बाहर नहीं आए।