घर का बुझ गया नन्हा चिराग, ऑनलाइन ही किए 14 वर्षीय बेटे के अंतिम दर्शन बता दे कि पिछले कई दिनों से यह कहा जा रहा है कि पश्चिम विक्षोभ के चलते बरसात होगी, लेकिन रतलाम में कोरोना वासरस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान अचानक हल्की बारिश हुई है। टिप टिप बरसात से सुबह वातावरण हल्का शीतल जरूर हुआ, लेकिन बाद में गर्मी बढऩे की शुरुआत हो गई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वालें दिनों में गर्मी की तेजी होगी।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते सूर्य है इसकी वजह ज्योतिषियों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और बढेग़ी। असल में सूर्य इन दिनों अपनी उच्च राशि मेष में है। ३ मई तक सूर्य का प्रकोप गर्मी के रुप में देखने को मिलेगा। इसके बाद जब सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में आएगा तब भी २७ दिन तक तेज गर्मी रहेगी। इसके बाद सूर्य के स्वाती नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही मौसम फिर से बदलेगा व बारिश की शुरुआत होगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार बारिश अलग-अलग क्षेत्र में तेज तो कही खंडीत होगी।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन तापमान बदल रहा है बता दे रतलाम में लगातार तापमान बदलता रहा है। मार्च माह तक 30 डिग्री से 35 डिग्री तक तापमान रहा था। 5 अप्रैल के बाद सूर्य ने अपने वैग को बढ़ाना शुरू किया था। अब स्थिति यह है कि तापमान 39 से 42 डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी व बारिश दोनों देखने को मिलेगी।