रतलाम

WEATHER भविष्यवाणी : ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी

पंडा जी की घरों के अंदर बैठकर सुनी भविष्यवाणी। अंगेठी बड़ौदा में कारा बाबजी भैसासूरी माताजी ने की भविष्यवाणी।जिला मुख्यालय रतलाम के नामली नगर से 13 किलो मीटर दूर समीप ग्राम अंगेटी बड़ोदा में विगत 50 वर्ष से हो रही भविष्यवाणी हो रही है।

रतलामApr 03, 2020 / 10:09 am

Ashish Pathak

भविष्यवाणी : ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी

रतलाम (नामली)। जिला मुख्यालय रतलाम के नामली नगर से 13 किलो मीटर दूर समीप ग्राम अंगेटी बड़ोदा में विगत 50 वर्ष से हो रही भविष्यवाणी हो रही है। गुरुवार को गांव में स्थित भैसासूरी माताजी मंदिप पर पंडे Óनंदू जीÓ द्वारा भविष्य वाणी की गई। जिसे लोगों ने घरों में बैठकर सुना। उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी, आंधी तूफान आएगा, बहुत जगह नुकसान हो जाएगा।
कोरोना वायरस के बीच GOOD NEWS, रतलाम बनेगा संभाग, जावरा बनेगा जिला

इस दौरान बताया गया कि आधा आषाढ़ में बोनी हो जाएगी। आषाढ़ माह में तीन दिन झगड़े भी खूब होंगे। आषाढ़ लगने के 7 दिन बाद पशुओं पर बीमारी आएगी। बीमारी का निराकरण खेड़ा देवता शुरू के आषाढ़ में पूजना है। दक्षिण दिशा में पानी कम गिरेगा। सावन मास में पहले 18 दिन अच्छी बारिश होगी, आधा सावन में फसलों पर इल्ली का प्रकोप रहेगा। भादौ माह में शुरू के 18 दिन, आश्विन में शुरू के 16 दिन व कार्तिक मास में अंतिम पांच दिन बारिश होगी। अगहन मास में तीन दिन पाला गिरेगा, कुएं भर जाएंगे बारिश अच्छी होगी। फाल्गुन माह में शुरू में ओले गिरेंगे।
आईपीएस ऑफिसर का बड़ा खुलासा : एमपी के इस शहर में है तबलीगी जमात के 14 लोग

indian astrology is showing turmoil in indian politics from 25th dec
उपज के भाव इस तरह रहेंगे

सोयाबीन 5500 (सालभर में ढाई घंटे 8500 हजार बिकेंगे)
मक्का 2000, गेहूं 1800, कपास 5500, प्याज 1700, ज्वार 1600, खसखस 125000(कालाधन तेज रहेगा),लहसुन 15000 बिकेगी ज्यादा से ज्यादा बुआई से अच्छा लाभ मिलेगा।
खेत का मुहूर्त – तेरस के दिन सुबह 5 बजे से 7बजे तक रहेगा।
कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

एमपी बोर्ड की परीक्षा में POK को बताया आजाद कश्मीर, पूछा अजीब सवाल
कोरोना वायरस : रेलवे ने 15 अप्रैल तक बदले रिफंड के नियम

शुभ विवाह मुहूर्त 2020 : एक साल में सिर्फ 56 दिन होंगे सात फेरे

Hindi News / Ratlam / WEATHER भविष्यवाणी : ज्येष्ठ महीने में 13 दिन के बाद बारिश होगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.