रतलाम

मध्यप्रदेश में चार अगस्त के बाद फिर होगी झमाझम बारिश

दो दिन के इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में एक साथ मानसून की वापसी होगी। इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगले एक सप्ताह तक ये बारिश का मौसम बना रहेगा।

रतलामAug 02, 2019 / 01:46 pm

Ashish Pathak

Weather Alert: 72 घंटे में पहुंचेगा मानसून, मध्यप्रदेश में करना होगा लंबा इंतजार,weather alert heavy rain warning in mp

रतलाम। मौसम का हाल बताने वाली निजी एजेंसी स्‍काई मेट वेदर ( Skymet Weather ) और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चार अगस्त के बाद से फिर झमाझम बारिश होगी। इन दोनों संगठन के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र के मुंबई के साथ राजस्थान में भारी बारिश होगी, लेकिन दो दिन के इंतजार के बाद मध्यप्रदेश में एक साथ मानसून की वापसी होगी। इसके लिए ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। अगले एक सप्ताह तक ये बारिश का मौसम बना रहेगा।
कम दबाव बनने से खतरा
मौसम विभाग ( Indian Meteorological Department , IMD ) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण मुंबई में शुक्रवार, शानिवार और रविवार को भारी से ज्‍यादा भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मध्‍यप्रदेश के रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना, राजग़ढ़, छतरपुर, टीकमग़ढ़, पन्ना, सतना, रीवा में भी बेहतर बारिश होने की संभावना जताई गई है। यही नहीं राज्‍य में चार अगस्‍त के बाद से एकबार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा।
ट्रेन पर पड़ रहा असर

इधर गुजरात के बड़ोदरा सहित अन्य स्थान पर लगातार बारिश के चलते ट्रेनों की गति पर इसका असर पड़ा है। मुंबई, अहमदाबाद, राजकोट, हापा आदि स्थान से आने वाली यात्री ट्रेन बड़ोदरा में पटरियों पर पानी भरने की वजह से कई घंटे देरी से चल रही है। शुक्रवार को रतलाम में सुबह बड़ोदरा तरफ से आने वाली ट्रेन देरी से आई है। इसके चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा है। इधर मौसम विभाग ने एक बार फिर से मध्‍यप्रदेश के रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, श्योपुरकला, मुरैना, राजग़ढ़, छतरपुर, टीकमग़ढ़, पन्ना, सतना, रीवा में भी बेहतर बारिश होने की संभावना जताई गई है। यही नहीं राज्‍य में चार अगस्‍त के बाद से एकबार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा। इससे अब आमजन भी सतर्क हो गया है। बताया जा रहा है कि ४ अगस्त से होने वाली बारिश पूरे एक सप्ताह तक रहेगी।

Hindi News / Ratlam / मध्यप्रदेश में चार अगस्त के बाद फिर होगी झमाझम बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.