scriptरतलाम. 2020 लगाते ही शीतलहर का कहर, सूरज नदारत। | Patrika News
रतलाम

रतलाम. 2020 लगाते ही शीतलहर का कहर, सूरज नदारत।

रतलाम. कड़ाके की सर्दी ने शहरवासियो को थर्रा दिया। 2020 की पहली तारीख को सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो शहर का नजारा ही बदल नजर आया, पहली तारीख से दूसरी तारीख तक लोगो को सूरज नजर ही नहीं आया सूरज के इंतज़ार में शाम हो गयी। शहर के दुकानदार दूकान के बाहर अलाव जला कर बैठे ग्राहक के इंतज़ार में पर शीतलहर इतनी की लोग घर से बाहर नहीं निकल पाए नोकरी पेशा लोग ही बाहर निकल पाए। आज सुबह से तो कोहरे के साथ ठंडी हवा और पानी की बारीक फुहार भी चलती रही, रात भी हलके कोहरे में डूबी रही।

रतलामJan 02, 2020 / 10:51 pm

Swadesh Sharma

patrika
1/10

हाइवे पर दूर- दूर तक कुछ नजर नहीं आया।

patrika
2/10

शहर की कॉलोनियां भी कोहरे में गुम हुई।

patrika
3/10

सैलाना रोड स्थित सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे में डूबा।

patrika
4/10

कोहरे के नज़ारे को मोबाइल में कैद करती युवती।

patrika
5/10

सैलाना रोड स्थित सैलाना ओवर ब्रिज कोहरे में डूबा।

patrika
6/10

ट्रेनों की गति हुई कम सागोद पुलिया से जाती ट्रैन।

patrika
7/10

बॉम्बे की और जाती ट्रैन भी धीमी गति से चली।

patrika
8/10

हाइवे पर दूर से देखने पर वाहन ही दिखाई नहीं दे रहे।

patrika
9/10

व्यापारी दुकान के बाहर अलाव जलाकर बैठे।

patrika
10/10

ठण्ड से बचने के लिए ऑयल के कपडे जला कर बैठे युवा।

Hindi News / Photo Gallery / Ratlam / रतलाम. 2020 लगाते ही शीतलहर का कहर, सूरज नदारत।

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.