घर-घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमाओं को शिप्रा नदी में विसर्जित करने के दौरान एक शहर से नौ किलोमीटर दूर गांव इसामपुर में उतरा बालक युवराज पिता प्रकाश प्रजापत 13 गहरे पानी में चला गया। पानी के तेज बहाव की वजह से वह बह गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने तैराक दल को नदी मे उतारकर डूबे बालक को ढूंढने के कार्य में लगाया है। तैराक दल के सदस्य गहरे पानी से लेकर आगे तक उसे ढूंढ रहे हैं।
सुबह दस बजे पहुंचे थे सभी बच्चे
जानकारी के अनुसार उक्त घटना नगर से करीब नौ किलोमीटर दूर ग्राम ईशामपुर में शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे की है। गांव के कुछ बच्चे अपने घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं को पास ही शिप्रा नदी मे विसर्जित करने पहुंचे थे। इस दौरान कक्षा पांचवी का छात्र युवराज 13 पिता प्रकाश प्रजापत निवासी ईशामपुर पानी में डूब गया, इसकी सूचना गांव मे दी और ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद गोताखोर टीम शिप्रा नदी के पानी मे डूबे बालक की खोजबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त घटना नगर से करीब नौ किलोमीटर दूर ग्राम ईशामपुर में शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे की है। गांव के कुछ बच्चे अपने घरों में विराजित गणेश प्रतिमाओं को पास ही शिप्रा नदी मे विसर्जित करने पहुंचे थे। इस दौरान कक्षा पांचवी का छात्र युवराज 13 पिता प्रकाश प्रजापत निवासी ईशामपुर पानी में डूब गया, इसकी सूचना गांव मे दी और ग्रामीणों ने पुलिस को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद गोताखोर टीम शिप्रा नदी के पानी मे डूबे बालक की खोजबीन कर रही है।