आईपीएस ऑफिसर का बड़ा खुलासा : एमपी के इस शहर में है तबलीगी जमात के 14 लोग डीजल शेड रतलाम के कर्मचारियों ने पेडल ऑपरेटेड हैंडवाश डिस्पेंसर मशीन बनाया है। इसके इस्तेमाल से बिना स्पर्श किये ही हैंडवाश का उपयोग किया जा सकता है, जो कोविड-19 के प्रसार को रोकने में भी सहयोग करेगा। डीजलशेड के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को बढऩे से रोकने के लिए स्वयं के लिए हाथ धोने की इस प्रकार की मशीन का निर्माण किया है जो हाथ के बजाए पैर से चलती है। डीजलशेड में हुए इस कार्य की वरिष्ठ यांत्रिकी इंजीनियर एसके गुप्ता सहित उनके कर्मचारियों की मंडल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक केके सिन्हा आदि ने प्रशंसा की है।
तड़के पांच बजे आया मोबाइल, भाभी, मुन्ना के लिए दूध नहीं है पहले भी किए है नए प्रयोग असल में यहां के कर्मचारियों ने इस प्रकार का कार्य पहली बार नहीं किया है। इसके पूर्व भी कर्मचारियों ने कई प्रकार के निर्माण कार्य इस प्रकार के प्रयोग में किए है। इसके पूर्व यहां के कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर विघ्नहर्ता भगवान गणपति की प्रतिमा का निर्माण किया है। यह सब करने के लिए इन कर्मचारियों ने सिर्फ डीजलशेड के उस सामान का उपयोग किया है जो किसी कार्य नहीं आता है। उदाहरण के लिए पेडल ऑपरेटेड हैंडवाश डिस्पेंसर मशीन को बनाने के लिए खराब हो चुके इंजन की सामग्री को उपयोग में लिया गया। इतना ही नहीं इन कर्मचारियों ने पेडल ऑपरेटेड हैंडवाश डिस्पेंसर मशीन निर्माण करके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दिशा में अनूठा कार्य किया है।