MUST READ : पलटने से बाल बाल बची इंदौर जोधपुर इंटरसिटी 30 सिंतबर को मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर ने स्वच्छता के मामले को लेकर मीडिया से बात की थी। इसी दिन डीआरएम को इंदौर-महू से इस मामले में शिकायत आई थी कि कोई व्यक्ति 270 रुपए में टिकट को ब्लैक करके बिक्री कर रहा है। इसके बाद महू आरपीएफ को मामले की जांच को कहा गया था। महू आरपीएफ ने जांच पूरी कर ली व इसमे कोई व्यक्ति टिकट ब्लेक करते नहीं पाया गया।
MUST READ : रेलवे चला रहा तीन स्पेशल ट्रेन अब ये कर रहे जांच इसके बाद मुंबई मुख्यालय के विजिलेंस ने इस मामले को गंभीर पाया। इसके बाद इंदौर विजिलेंस को अलग से जांच सौपी गई है। इंदौर विजिलेंस में पदसथ सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद चौधरी व प्रधान आरक्षक विश्वास अग्निहोत्री ने जांच शुरू की है। तीन दिन से चल रही इसकी जांच में दोनों अधिकारी सबसे पहले ट्रेन चलने के पाइंट पर पहुंचे व दो दिन तक ये देखा की टिकट को कोई ब्लैक कर रहा है या नहीं। इसके बाद अब शिकायतकर्ता की तलाश शुरू हुई है। मंडल में हैरिटेज ट्रेन कालाकुंड से पातालपानी तक चलती है।