ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विस्तार किया जा रहा है। मकवाना ने विभागीय अधिकारियों को कोविड काल के दौरान दी गई सेवाओं के लिए साधुवाद दिया। जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा ने रतलाम जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। समाजसेवी गोविंद काकानी ने कहा कि शासन गरीब और वंचित वर्ग को सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। डीपीएम डॉक्टर अज़हर अली ने रतलाम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए विधायक दिलीप मकवाना को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष चौरसिया जिला मीडिया अधिकारी ने किया जबकि अंत में आभार डॉ. अजहर अली ने माना।
लाभ प्रदान करने के निर्देश स्वास्थ्य मेले के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निरीक्षण किया एवं लोगों की सुविधा के लिए ओपीडी काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को पूरे मनोबल के साथ आमजन को स्वास्थ सेवाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान 3345 मरीजों का पंजीयन कर उपचार कराया गया है । कार्यक्रम के अंतर्गत 954 मरीजों को नेत्र परीक्षण कर नेत्र संबंधी जांच एवं चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई है। कार्यक्रम के दौरान 644 लोगों के डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विकासखंड स्तरीय शिविरों का आयोजन 19 अप्रैल को मांगलिक भवन पिपलोदा में 20 अप्रैल को नर्सिंग कॉलेज सैलाना में , 21 अप्रैल को उत्कृष्ट विद्यालय आलोट में , 22 अप्रैल को सिविल अस्पताल जावरा में 23 अप्रैल को आई टी आई परिसर बाजना में किया जाना है । ब्लॉक स्तरीय शिविरों के बाद आगामी समय में जिला स्तरीय शिविर आयोजित कर मरीजों को सेवाएं प्रदान की जाना प्रस्तावित है।
आयुष संबंधी चिकित्सा सेवाएं प्रदान मेले में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान ने विभागीय गतिविधियों के माध्यम से आयुष संबंधी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों के संबंध में समन्वय और मार्गदर्शन प्रदान किया।
कलेक्टर ने निरीक्षण किया मेडिकल कॉलेज में आयोजित स्वास्थ्य मेले का सोमवार प्रातः कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा निरीक्षण किया गया, विभिन्न काउंटर पर पहुंचे। जांच उपचार प्रक्रिया का अवलोकन किया। चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, समाजसेवी गोविंद काकानी, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर, स्वास्थ विभाग के उपसंचालक डॉक्टर हिमांशु जैसवार, एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सत्येंद्र राजावत, डीपीएम डॉ. अज़हर अली, डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. गौरव बोरीवाल, इशरत जहां सैयद आदि की उपस्थिति में किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने देते हुए मेले के उद्देश्य एवं विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।