रतलाम

पुलिस पर हमला करने वालों का VIDEO आया सामने

7 मई की शाम को जब दो बत्ती पुलिस थाने में पदस्थ सब इन्सपेक्टर कंटेनमेंट क्षेत्र में बाहर आकर मांस आदि की बिक्री करने वाले युवकों को रोकने गए तो उन पर हमला हो गया था। पुलिस ने हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है, इन सब के बीच अब हमले का वीडिओ सामने आ गया है।

रतलामMay 11, 2020 / 09:29 am

Ashish Pathak

पुलिस पर हमला करने वालों का VIDEO आया सामने

रतलाम. 7 मई की शाम को जब दो बत्ती पुलिस थाने में पदस्थ सब इन्सपेक्टर कंटेनमेंट क्षेत्र में बाहर आकर मांस आदि की बिक्री करने वाले युवकों को रोकने गए तो उन पर हमला हो गया था। पुलिस ने हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है, इन सब के बीच अब हमले का वीडिओ सामने आ गया है। घटना बुद्ध पुर्णिमा की शाम की मौवीपुरा क्षेत्र की है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

https://youtu.be/p4-EJ-Cta68
कंटेनमेंट एरिया चिंगीपुरा में सब इंस्पेक्टर पर हमला करने वाले तीन और आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए एक आरोपी पर रासुका की कार्रवाई की है। थाना पुलिस के अनुसार शनिवार को गिरफ्तार किए आरोपियों में इच्छु उर्फ इरशाद पिता लियाकत, अत्तू उर्फ इख्तियार पिता मकसूद अली और साजिद ऑडिट वाजिद को गिरफ्तार किया। इसमें से अत्तू उर्फ इख्तियार पर रासुका लगाई गई।
एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव

//www.dailymotion.com/embed/video/x7tt5c6?autoplay=1?feature=oembed
यह है पूरा मामला

कोरोना संक्रमण से प्रभावित एरिया मोचीपुरा को कंटेनमेंट घोषित कर रखा है। गुरुवार रात करीब 7.45 बजे क्षेत्र में स्टेशन रोड थाने के सब इंस्पेक्टर जेआर जामोद और एक वालेंटियर पर 25 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। सब इंस्पेक्टर की गाड़ी को नाली में गिरा दिया और लाठियों से हमला कर दिया। उसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। स्टेशन रोड थाने पर करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। गौरतलब है कि मेडिकल कराने पर पुलिसकर्मी के नशे में होने की पुष्टि की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर जेआर जामोद नशे थे और कंटेनमेट एरिए में चले। वहां उनका कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद उनके जाते ही 25 से ज्यादा लोगों की टीम ने उन पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद जामोद और वॉलिंटियर बाइक से गिर गए और उनकी बाइक नाली में चली गई। हमले की सूचना मिली आसपास के क्षेत्रों से पुलिस बल कंटेनमेंट एरिया मोचीपुरा पहुंचा था। इस बीच कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अब हमले करने वालों का वीडिओ सामने आ गया है।
VIDEO इंदौर से रेलवे कर रहा श्रमिक ट्रेन चलाने की तैयारी

मध्यप्रदेश के रतलाम में 12 घंटे में 13 मौत, पांच को कोरोना संदिग्ध माना

लॉकडाउन – 3.0 : आसान नहीं है मजदूरों के लिए श्रमिक ट्रेन में यात्रा

Hindi News / Ratlam / पुलिस पर हमला करने वालों का VIDEO आया सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.