VIDEO कोरोना वायरय – जब तक रहेगा तब तक AC कोच का तापमान 25 डिग्री रहेगा कोरोना वायरस के बचाव के लिए दुनिया भर में जहां तरह तरह के उपाय हो रहे है, वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने बड़ा निर्णय लेते हुए रतलाम रेल मंडल के 100 से अधिक स्टेशन पर प्लेटफॉम्र टिकट की दर को अचानक 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिया है। इसमे रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास, दाहोद, मंदसौर, नीमच, चित्तौढग़ढ़ सहित तमाम प्रमुख रेलवे स्टेशन शामिल है। रेलवे के अनुसार यह निर्णय फिलहाल 31 मार्च तक लिया है। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखने के बाद इसको आगे बढ़ाने पर निर्णय लिया जाएगा।
VIDEO ट्रेन में सफर के दौरान शिवानी को हुए पीरियड, चलाया अभियान, बदल गई जिंदगी, मिला इंटरनेशनल पुरस्कार कोच का तापमान भी 25 डिग्री इतना ही नहीं, रेलवे ने एसी कोच का तापमान को जहां 25 डिग्री करने का निर्णय लिया है, वही दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर कर्मचारी मास्क लगाकर कार्य कर रहे है। अब स्थिति यह है कि कर्मचारी एक दूसरे से बात भी कम से कम १ मीटर की दूरी से कर रहे है। मंडल रेल प्रबंधक विनित गुप्ता ने बताया कि राजकोट रेलवे मंडल ने सबसे पहले प्लेटफॉर्म टिकट की दर को 10 रुपए से बढ़ाया व 50 रुपए किया। इसके बाद अब मंगलवार सुबह से रतलाम रेलवे मंडल के सभी स्टेशन पर इसको 50 रुपए किया गया है। संभवत शाम तक बड़ोदरा, भावनगर, अहमदाबाद, मुंबई सेंट्रल रेल मंडल भी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपए कर देंगे।
VIDEO कोरोना को देखते हुए भारतीय रेलवे का बड़ा निर्णय सुबह से सन्नाटा
इधर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपए से बढ़कर 50 रुपए करने के बाद सुबह से सन्नाटा है। यात्रियों की चहल पहल बंद हो गई है। यहां तक की जो यात्रियों को छोडऩे आ रहे है वो भी बाहर से ही जा रहे है। अब स्थिति यह है कि यात्रियों से भरे रहने वाले प्लेटफॉर्म पर नाममात्र के ही यात्री नजर आ रहे है।
इधर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की दर 10 रुपए से बढ़कर 50 रुपए करने के बाद सुबह से सन्नाटा है। यात्रियों की चहल पहल बंद हो गई है। यहां तक की जो यात्रियों को छोडऩे आ रहे है वो भी बाहर से ही जा रहे है। अब स्थिति यह है कि यात्रियों से भरे रहने वाले प्लेटफॉर्म पर नाममात्र के ही यात्री नजर आ रहे है।
VIDEO कोरोना वायरस : सब कुछ बंद, अब रतलाम के नामली में लगने वाले मेले पर भी रोक कोरोना वायरस स का असर : एक दिन में सोना 350 व चांदी 1400 रुपए सस्ता