कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर सुबह 6 बजे से कलेक्टर चौहान व पुलिस अधीक्षक तिवारी सहित पुलिस के सैकड़ों कर्मचारी मैदान में आ गए थे। प्रशासन के अन्य अधिकारी भी लगातार घूमना शुरू हो गए थे। कुछ लोग घर से बाहर आए तो उनको अंदर जाने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान करीब 7 से 10 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना भी है। यह वे लोग है जो लॉक डाउन के दौरान बार बार घर मंे जाने की बात कहने पर भी बाहर निकल रहे थे।
स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा दूध दवा जारी है लॉक डाउन के दौरान रतलाम में प्रशासन ने दूध व दवा की दुकान खुली रखने की मंजूरी दी है। इसके चलते पहले से तयशुदा दवा की दुकानों को खोला गया है। इन सब के बीच शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। हर स्थान पर निजी संस्थान व सरकारी कार्यालय में जरूरी सेवा देने जाने वालों को भी रोका जा रहा है व उनके परिचय पत्र देखकर ही जाने की मंजूरी दी जा रही है। मौचीपुरा, चिंगीपुरा सहित प्रमुख क्षेत्र में दो बत्ती थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने गश्त की है।
एमपी बोर्ड की परीक्षा में POK को बताया आजाद कश्मीर, पूछा अजीब सवाल नगर निगम ने किया छिड़काव इन सब के बीच नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने शहर के विभिन्न स्थान पर जाकर सैनिटाईजर का छिड़काव किया है। शहर मंे स्टेशन रोड, दो बत्ती, टीआईटी रोड, छत्रिपुल, श्रीमाली वास, नजरबाग, थावरिया बाजार आदि क्षेत्र में नगर निगम के दमकल की सहायता से यह छिड़काव किया गया है। यह कार्य 23 मार्च से लगातार जारी है। निगम के अधिकारियों के अनुसार मंगलवार व बुधवार को भी छिड़काव का कार्य दिनभर जारी रहेगा।