रतलाम

18 प्लस वालो को ऑफर : 45 साल से अधिक व्यक्ति को साथ लाने पर बिना स्लॉट बुक किये लगेगा वैक्सीन

वैक्सीनेशन सेंटर्स पर 18 प्लस युवाओं को ऑफर दिया जा रहा है कि, अगर वो अपने साथ 45 प्लस वाले किसी व्यक्ति को साथ लाते हैं, तो उन्हें बिना किसी स्लॉट बुक किये वैक्सीनेशन का डोज लगाया जाएगा। इस स्कीम का अच्छा रिस्पांस दिखाई देने लगा है।

रतलामJun 06, 2021 / 06:48 pm

Faiz

18 प्लस वालो को ऑफर : 45 साल से अधिक व्यक्ति को साथ लाने पर बिना स्लॉट बुक किये लगेगा वैक्सीन

रतलाम/ मध्य प्रदेश के अन्य जिलों की तरह रतलाम में भी कोरोना की दूसरी लहर की कमर अब लगभग टूट चुकी है। संक्रमण के हालात अब काबू में हैं। बावजूद इसके अब भी कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है। ऐसे में सरकार बिना कोई ढील दिये व्यवस्थाओं को बेहतर करने में जुटी हुई है। सबसे खास फोकस वैक्सीनेशन पर है। ऐसे में प्रशासन की ओर से जिले में संक्रमण की रफ्तार कम से कम फैले इसकी व्यवस्था करने में जुटी हुई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- इंजेक्शन लगते ही मरीजों को लगी इतनी ठंड कि 5-6 कंबल डालने पर कंपकपी कम नहीं हुई, कई अस्पतालों में सामने आई शिकायत

 

देखें कबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81sawd

अपने साथ घर के बड़ों और परिचितों को लेकर पहुंच रहे युवा

इसी कड़ी में अब प्रशासनिक आदेश के बाद वैक्सीनशन सेंटर्स पर ये आफर दिया जा रहा है कि, वहां 45 प्लस के साथ 18 प्लस नोजवानो की भीड़ लग गई है ,सभी को सोशल डिस्टेंसिन के साथ मैदान में दूर तक फैलाकर खड़ा किया जा रहा है,लोग अपने साथ बुजुर्ग को लेकर आ रहे है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सिरफिरे युवक ने घर में खुद को बंद कर लगाई आग, आग की चपेट में आया सिलेंडर फटने से गिरी घर की दीवारें


अन्य सेंटर्स पर भी लागू की जाएगी व्यवस्था

एसडीएम अभिषेख गहलोत ने बताया कि, हमारा वैक्सीनशन का कार्य सतत चल रहा है, लेकिन नोजवान 18 प्लस ज्यादा संख्या में आ रहे है और बुजुर्ग 44 प्लस की संख्या कम होने लगी थी, ऐसे में हमने ये स्कीम निकली और 45 प्लस के साथ 1 सेंटर पर 18 प्लस को भी बगेर स्लॉट वैक्सीनशन लगाए जा रहा है, जिसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है और लोग इसे हम आगे अन्य सेंटर के लिए भी लागू करेंगे, जिससे जल्द से जल्द ज्यादा वैक्सीनशन की जा सके।

Hindi News / Ratlam / 18 प्लस वालो को ऑफर : 45 साल से अधिक व्यक्ति को साथ लाने पर बिना स्लॉट बुक किये लगेगा वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.