रतलाम

रतलाम रेल मंडल के इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन, जानें टाइमिंग

पीएम नरेन्द्र मोदी कल यानी 24 सितंबर को वर्चुएल तरीके से उदयपुर-जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

रतलामSep 23, 2023 / 09:01 pm

Shailendra Sharma

रतलाम. 24 सितंबर से शुरु हो रही उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन रतलाम रेल मंडल के भी एक स्टेशन से होकर गुजरेगी। जिसके कारण यहां के रहवासियों को भी वंदे भारत ट्रेन का लाभ मिलेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी कल उदयपुर से जयपुर के बीच चलने वाली स्वदेशी तकनीक युक्त सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रिमोट वीडियो लिंक के माध्यम से दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

उद्घाटन दिन वाले ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज
24 सितंबर को उद्घाटन वाले दिन गाड़ी संख्या 09679 उदयपुर-जयपुर वंदे भारत उदयपुर से 12.30 बजे रवाना होकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़ स्टेशन पर 14.10 मिनट पर पहुंचे और 19.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09680 जयपुर-उदयपुर वंदे भारत ट्रेन जयपुर से 19.50 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर 00.35 बजे पहुंचेगी और फिर मध्‍य रात्रि 02.35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में मावली, चित्तौड़गढ, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ, नरैना, फुलेरा व आसलपुर जोबनेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

 

यह भी पढ़ें

दो बच्चों की मां के इश्क में 22 साल के युवक को गंवानी पड़ी जान, 5 दिन बाद मिली लाश



हफ्ते में 6 दिन चलेगी उदयपुर-जयपुर वंदेभारत ट्रेन, स्टॉपेज और टाइमिंग
उद्घाटन वाले दिन के बाद उदयपुर-जयपुर वंदेभारत ट्रेन का नंबर 20979 होगा और ये ट्रेन हफ्ते में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़ 09.25/09.35 होते हुए 14.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20980 जयपुर-उदयपुर वंदे भारत सुपरफास्ट दिनांक 25 सितंबर से सप्ताह में 06 दिन (मंगलवार को छोड़कर) जयपुर से 15.45 बजे रवाना होकर चित्‍तौड़गढ़(19.45/19.55) होते हुए 22.00 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

देखें वीडियो- खतरनाक कोबरा सांप ने सर्प विशेषज्ञ को डंसा

Hindi News / Ratlam / रतलाम रेल मंडल के इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन, जानें टाइमिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.