रतलाम

रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

शहर के नेहरू स्टेडियम के सामने बने रावटीवाला अपार्टमेंट में एक फ्लैट में दो शव मिले है। शव फ्लैट के बाथरुम में मिले है। दोनों शव नग्न अवस्था में संदिग्ध अवस्था में मिले है। घटना शनिवार को दोपहर ३ बजे की है, जब पुलिस को मामले की सूचना दी गई है।

रतलामJan 11, 2020 / 03:51 pm

Ashish Pathak

dead bodies

रतलाम। शहर के नेहरू स्टेडियम के सामने बने रावटीवाला अपार्टमेंट में एक फ्लैट में दो शव मिले है। शव फ्लैट के बाथरुम में मिले है। दोनों शव नग्न अवस्था में संदिग्ध अवस्था में मिले है। घटना शनिवार को दोपहर ३ बजे की है, जब पुलिस को मामले की सूचना दी गई है। फिलहाल जांच जारी है। दोनों मृतक एक निजी पेट्रोलपंप पर काम करते थे। मृतक में से एक कर्मचारी तो दूसरा मैनेजर बताया जा रहा है।
VIDEO मंदसौर में CAA का समर्थन करने मौन महारैली में हजारों शामिल

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर नेहरू स्टेडियम के सामने स्थित रावटीवाला अपार्टमेंट में गए थे। यहां पर बाथरुम में हीरेन पटेल (45) और जितेन्द्र माली (21) के शव नग्न अवस्था में पाए गए। मामला शुरुआत में संदिग्ध नजर आ रहा है। दोनों मृतक शहर के एक निजी पेट्रोल पंप पर काम करते थे। पुलिस दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज रही है।
जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

police arrest culprit
मामला संदिग्ध लग रहा

स्टेशन रोड़ पुलिस के साथ फारेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए है। शुरुआत में पुलिस के अनुसार
मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के पहले यह कहना संभव नहीं है कि मृतकों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। मामले में जानकारी सामने आने के बाद फ्लैट में रहने वालों में भी हड़कंप मच गया है। रहवासियों ने बताया कि उनके अनुसार कुछ इस प्रकार का नहीं लगा कि उनके फ्लैट में इस प्रकार की घटना कभी हो सकती है।
मोदी सरकार की इंदौर, उज्जैन व रतलाम को बड़ी सौगात

4 dead bodies found in canal in Sri Ganganagar
पंप मालिक से पुछताछ होगी
मृतकों के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए पुलिस पेट्रोल पंप मालिक से भी पुछताछ करेगी। एक मृतक पंप पर मैनेजर बताया जाता है। जबकि दूसरा मृतक पेट्रोल पंप पर काम करता था। अब पुलिस पंप मालिक से भी जानकारी लेगी। फिलहाल दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पुलिस भेज रही है। फ्लैट में जब शव मिलने की जानकारी सामने आई तो सड़क पर भी भारी भीड़ एकत्रित हो गई।
VIDEO दीपिका पादुकोण के खिलाफ बोलना भारी पड़ा BJP MP को

VIDEO रतलाम नगर निगम ने खींची लक्ष्मण रेखा

देखें VIDEO CAA NRC के समर्थन में रतलाम में निकाली मौनरैली

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक
GST के नियम में बड़ा बदलाव, कारोबारी को देना होगा इतना जुर्माना

Hindi News / Ratlam / रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.