Indian Railway : डेमू मेमू चलाने के मनोवैज्ञानिक टेस्ट में फेल हुए मालगाड़ी के छह चालक IMAGE CREDIT: patrika झांसी से चलेगी गुरुवार को
गाड़ी संख्या 04181 झांसी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च 2020 तक झांसी से प्रति गुरूवार को शाम 4 बजकर 50 मिनट पर चलकर मंडल के मक्सी स्टेशन पर रात 3.40-03.42, तड़के उज्जैन 4.20-4.25, नागदा 5.33-5.35, रतलाम स्टेशन पर सुबह 6.20-6.30 व दाहोद 7.58-8 बजे होते हुए शुक्रवार शाम को 6.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04181 झांसी बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 26 मार्च 2020 तक झांसी से प्रति गुरूवार को शाम 4 बजकर 50 मिनट पर चलकर मंडल के मक्सी स्टेशन पर रात 3.40-03.42, तड़के उज्जैन 4.20-4.25, नागदा 5.33-5.35, रतलाम स्टेशन पर सुबह 6.20-6.30 व दाहोद 7.58-8 बजे होते हुए शुक्रवार शाम को 6.05 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
VIDEO डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन चलेगी आज से चलेगी बांद्रा से इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04182 बान्द्रा टर्मिनस झांसी स्पेशल एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 27 मार्च दिनांक तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रति शुक्रवार को रात्रि 21.15 बजे चलकर मंडल के दाहोद में 6.44-6.46 बजे, रतलाम 8.40-8.50, नागदा 9.50-9.52, उज्जैन 11.20-11.30 व मक्सी 12.48-12.50 होते हुए रविवार रात को 1.40 बजे रात्रि में झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
VIDEO ट्रेन से लेकर फसल तक मावठे से लेकर कोहरे का असर IMAGE CREDIT: Ashish Kumar Gupta यहां होगा ट्रेन का ठहराव इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठीआई, चांचौड़ा-बीनागंज, ब्यावरा रायगढ़, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, उधना, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, चार तृतिय श्रेणी वातानुकूलित, नौ शयनयान के साथ छ: सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।
िसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक पुणे से 24 दिसंबर से
गाड़ी संख्या 01455 पुणे जयपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक पुणे से प्रति मंगलवार को शाम 7.50 बजे चलकर मंडल के रतलाम स्टेशन पर बुधवार सुबह 10.05-10.30, जावरा 11-11.02, मंदसौर 11.48-11.50, नीमच दोपहर 1.10-1.12, निम्बाहेड़ा 1.46-1.48, चित्तौडग़ढ़ 2.10-2.15 होते हुए बुधवार रात को 8 बजकर 25 मिनट बजे जयपुर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01455 पुणे जयपुर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक पुणे से प्रति मंगलवार को शाम 7.50 बजे चलकर मंडल के रतलाम स्टेशन पर बुधवार सुबह 10.05-10.30, जावरा 11-11.02, मंदसौर 11.48-11.50, नीमच दोपहर 1.10-1.12, निम्बाहेड़ा 1.46-1.48, चित्तौडग़ढ़ 2.10-2.15 होते हुए बुधवार रात को 8 बजकर 25 मिनट बजे जयपुर पहुंचेगी।
अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ जयपुर से चलेगी क्रिसमस से इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01456 जयपुर पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक प्रति बुधवार को जयपुर से रात 9.55 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ पर मध्यरात्रि 3.40-3.45 गुरूवार, निम्बाहेड़ा तड़के 4.08-4.10, नीमच 4.33-435, मंदसौर सुबह 5.15-05.17, जावरा 6.02-6.04, रतलाम स्टेशन पर सुबह 7.05-07.15 होते हुए गुरूवार को रात 9.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में IMAGE CREDIT: patrika यहां होगा ट्रेन का ठहराव इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, वलसाढ़, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, जावरा, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बीजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में तीन तृतिय श्रेणी वातानुकूलित, चौदह शयनयान व चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे।