रतलाम

चित्तौडग़ढ़ से इंदौर तक चलेगी 110 की स्पीड पर ट्रेन

चित्तौडग़ढ़ से इंदौर तक चलेगी 110 की स्पीड पर ट्रेन

रतलामMay 26, 2019 / 06:57 pm

Ashish Pathak

railway

रतलाम. रेलवे में चित्तौडग़ढ़ से लेकर इंदौर तक रेलवे ट्रैक बनने के 4 वर्ष बाद बिजली के इंजन से ट्रेन चलने की उम्मीद जागी है। ये उम्मीद पश्चिम रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुशील चंद्रा के देा माह में किए गए तीन अलग-अलग निरीक्षण के बाद जागी है। सबकुछ ठीक रहा तो रेलवे रेलवे अगले तीन माह में इंदौर से रतलाम व अक्टूबर के बाद इंदौर से चित्तौडग़ढ़ तक बिजली के इंजन से ट्रेन की शुरुआत कर देगा।
बता दे की मंडल में अलग-अलग सेक्शन में बिजली की लाइन डालने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके लिए चित्तौडग़ढ़ से चंदेरिया, चंदेरिया से नीमच, नीमच से जावरा व जावरा से रतलाम होते हुए लक्ष्मीबाई नगर के रास्ते इंदौर तक बिजलीकरण कार्य हो रहा है। इसमे इंदौर से लक्ष्मीबाईनगर तक ये कार्य हो गया है। रतलाम से फतेहाबाद तक बिजलीकरण कार्य हो गया है। जून में २० तारीख तक फतेहाबाद से लक्ष्मीबाई नगर तक इस कार्य को कराने की जवाबदेही पूरी होना है। ये कार्य होने के बाद संरक्षा आयुक्त चंद्रा आएंगे। उनके निरीक्षण होने के बाद इंदौर से रतलाम तक बिजली के इंजन से फजेहाबाद से बडऩगर के रास्ते ट्रेन चलने लगेगी।
high speed train
अक्टूबर तक का लक्ष्य
रेलवे ने सिंतबर तक का समय चित्तौडग़ढ़ से जावरा तक बिजलीकरण करने का लक्ष्य रखा है। ये कार्य होने के बाद अक्टूबर माह से बिजली के इंजन से ट्रेन चलेगी। इससे लाभ ये होगा की अभी जो रतलाम से चित्तौडग़ढ़ जाने में पांच घंटे का समय लगता है, वो घटकर तीन से चार घंटे का हो जाएगा। इतना ही नहीं, इंदौर से रतलाम का सफर भी डेढ़ से दो घंटे में पूरा हो जाएगा।
high speed train
इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य तेजी से

चित्तौडग़ढ़ से लक्ष्मीबाईनगर तक इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। हमारा प्रयास है ये समय के पूर्व पूरा हो, जिससे यात्रियों को तेज गति की ट्रेन का लाभ मिले।
– आरएन सुनकर, मंडल रेलप्रबंधक

 

Hindi News / Ratlam / चित्तौडग़ढ़ से इंदौर तक चलेगी 110 की स्पीड पर ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.