रतलाम

gurjar andolan यात्रा से पहले जरूरी खबर, रेलवे ने बदले इन ट्रेन के मार्ग, कुछ ट्रेन निरस्त

gurjar andolan यात्रा से पहले जरूरी खबर, रेलवे ने बदले इन ट्रेन के मार्ग, कुछ ट्रेन निरस्त

रतलामFeb 13, 2019 / 11:02 am

Ashish Pathak

रतलाम। राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन ने अब भी अनेक ट्रेन को निरस्त कर रखा है। वहीं अनेक ट्रेन के मार्ग बदले गए है। बदले मार्ग से ट्रेन के चलने से रतलाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 15 से 17 घंटे तक देरी से आ रही है। इससे यात्रियों को अनेक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रतलाम मंडल में इस आंदोलन का सबसे बड़ा असर पड़ा है। आंदोलन कमे चलते दिल्ली-रतलाम-मुंबई रेल ट्रैक पर चलने वाली अनेक ट्रेन के मार्ग बदल दिए गए है। जबकि आने वाले दिनों के लिए ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। नए मार्ग से ट्रेन को चलाने के चलते रेलवे के परिचालन विभाग को चालक व गार्ड की व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है।
train effect
इन ट्रेन को किया निरस्त

रेलवे के अनुसार मंदसौर-कोटा-मेरठ एक्सप्रेस को 13 फरवरी तक, निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को निरस्त किया गया। रविवार को चलने वाली फिरोजपुर-मुंबई सेन्ट्रल जनता एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। इसी तरह बान्द्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। इसी तरह जयपुर-बयाना एक्सप्रेस को सवाई माधोपुर में रद्द किया गया। दिल्ली से चलने वाली इंदौर दिल्ली ट्रेन को 13 फरवरी तक निरस्त किया गया है।
train effect
आज निरस्त रहेगी ये ट्रेन

इसी प्रकार 13 फरवरी को 12964 उदयपुर हजरत निजामुद्ीन, 12912 हरिद्वार बलसाड, 19023 मुंबई सेंट्रल फिरोजपुर, 12907 बांद्रा निजामुद्ीन, 12903 मुंबई अमृतसर गोल्डल्न टेंपल मेल एक्सपे्रस, 12953 मुंबई निजामुद्ीन अगस्त क्रंाति, 19019 देहरादुन मुंबई सेंट्रल, 12475 हापा जम्मुतवी, 12917 अहमदाबाद निजामुद्ीन गुजरात संपर्क क्रांति, 22913 बांद्रा हरिद्वार, 12415 इंदौर नई दिल्ली, 29019 मंदसौर कोटा, 19038 गौरखपुर बांद्रा, 19024 फिरोजपुर मुंबई, 22924 जम्मूतवी इंदौर, 19020 मुंबई सेंट्रल देहरादुन निरस्त रहेगी।
 

train effect
इनको चलाएगा बदले मार्ग से

ट्रेन नंबर 12431 त्रिवेंद्रम निजामुद्दीन को रेलवे 12 व 13 फरवरी को पनवेल, नासिक, बिलासपुर भोपाल होकर चलाएगा। इसी प्रकार इसी दिन एर्नाकुलम निजामुद्ीन को भी इसी मार्ग से चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा अमृतसर पश्चिम एक्सपे्रस को 13 फरवरी के दिन नागदा-सीहोर-बीना आगरा के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 12947 अहमदाबाद पटना को 13 फरवरी को नागदा उज्जैन-सीहोर के रास्ते चलाया जाएगा। 13फरवरी को मुंबई सेंट्रल दिल्ली राजधानी को रतलाम के बाद कोटा के बजाए नागदा-सीहोर-बीना-आगरा के रास्ते चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 19037 बांद्रा गौरखपुर अवध एक्सपे्रस को मक्सी ग्वालियर आगरा के रास्ते चलाया जाएगा।
 

train effect
निरस्त हो गई ट्रेन

14 फरवरी के लिए ये ट्रेन निरस्त-

-फिरोजपुर मुंबई जनता ट्रेन 14 फरवरी को निरस्त।

– अमृतसर बांद्रा पश्चिम एक्सपे्रस 14 फरवरी को निरस्त।

15 फरवरी को ये ट्रेन निरस्त रहेगी
– गौरखपुर बांद्रा अवध एक्सपे्रस निरस्त।

– फिरोजपुर मुंबई जनता एक्सपे्रस निरस्त।

– अमृतसर मुंबई गोल्डन टेंपल मेल निरस्त।

– सर्वोदय कटरा बांद्रा एक्सपे्रस निरस्त।

 

Hindi News / Ratlam / gurjar andolan यात्रा से पहले जरूरी खबर, रेलवे ने बदले इन ट्रेन के मार्ग, कुछ ट्रेन निरस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.