उल्लेखनीय है कि सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी में कई व्यापारियों की दुकानों के सामने से विगत माह बनाए गए छज्जे अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिए गए थे। इसके कुछ माह पूर्व मंडी में आयोजित बैठक के दौरान सचिव व उपाध्यक्ष ने पुन: दुकानों के सामने छज्जे बनाने के लिए प्रस्ताव बनाने की बात कही थी, लेकिन अब तक वह नहीं बन गए, वहीं सब्जी मंडी में परेशानियों से निजात पाने के लिए व्यापारी ने स्वयं ही दुकान के आगे अपने सामान की सुरक्षा के लिए शेड बना दिया।
अपने माल की सुरक्षा के लिए शेड बनाया
चोरी चकारी होती है, पशुओं के माल खा जाने के कारण ये फोल्डींग शेड बनाया था। मंडी ने नोटिस दिया है, अगर अतिक्रमण की श्रेणी में आता है तो हटा लेंगे। सब्जी खरीदने के बाद माल बच जाने पर रखा जाता है जो चोरी हो जाता था। इस संबंध में मंडी प्रशासन को कई बार शिकायतें की। अपने माल की सुरक्षा के लिए शेड बनाया था।
मो. सलीम सब्जीफरोश सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी, रतलाम
चोरी चकारी होती है, पशुओं के माल खा जाने के कारण ये फोल्डींग शेड बनाया था। मंडी ने नोटिस दिया है, अगर अतिक्रमण की श्रेणी में आता है तो हटा लेंगे। सब्जी खरीदने के बाद माल बच जाने पर रखा जाता है जो चोरी हो जाता था। इस संबंध में मंडी प्रशासन को कई बार शिकायतें की। अपने माल की सुरक्षा के लिए शेड बनाया था।
मो. सलीम सब्जीफरोश सैलाना बस स्टैंड सब्जी मंडी, रतलाम
एक सप्ताह पूर्व नोटिस दिए थे
बगैर अनुमति के दुकानों के आगे अतिक्रमण करने पर पांच व्यापारियों को नोटिस दिया था। एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया है। छुट्टियों के कारण व्यापारी नहीं आ पा रहे है, इसलिए जवाब नहीं दिया होगा।
राजेंद्रकुमार व्यास, प्रभारी सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड, रतलाम
बगैर अनुमति के दुकानों के आगे अतिक्रमण करने पर पांच व्यापारियों को नोटिस दिया था। एक सप्ताह का समय दिया था, लेकिन अब तक जवाब नहीं आया है। छुट्टियों के कारण व्यापारी नहीं आ पा रहे है, इसलिए जवाब नहीं दिया होगा।
राजेंद्रकुमार व्यास, प्रभारी सब्जी मंडी सैलाना बस स्टैंड, रतलाम