30 नवंबर को सोयाबीन की बोरी गायब थी। कैमरे में देखा तो रात करीब एक बजे के आसपास चोर उसे ले जाते दिखा। इसके बाद 10 दिसंबर को एक बोरी गायब मिली। सुबह कैमरे मे देखा तो रात करीब तीन बजे चोर बोरी ले जाते दिखा। ऐसे करके करीब तीन बार में छह बोरी सोयाबीन चोरी हो चुके थे। चोरी गए सोयाबीन की कीमत 35000 है। दशरथ पाटीदार के अनुसार हमने डीडीनगर थाने में आवेदन दिया है। थाने से पुलिस जवान मौके पर आए और पंचनामा बनाया। उन्होंने चोर को जल्द पकडऩे का भरोसा दिलाया है।
पुरानी उधारी को लेकर कलाली के सामने की मारपीट
नयागांव निवासी जीवन पिता भेरुलाल देवड़ा के साथ पुरानी उधारी को लेकर इसी क्षेत्र में रहने वाले चंदन बौरासी नामक युवक ने कलाली के सामने उस समय मारपीट कर दी जब वह शराब पीने गया था। आरोपी ने वहीं पर पुरानी उधारी मांगी और नहीं देने पर पिटाई कर दी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बताया जीवन देवड़ा के अनुसार उसने चंदन बौरासी से पूर्व में एक हजार लिए थे। इसके बदले वह उसे एक हजार रुपए दे चुका है फिर भी उससे चंदन राशि की मांग करता रहता है। शुक्रवार को जीवन अपने यहां आए मेहमानों के लिए देशी शराब की दुकान पर शराब लेने सैलाना रोड बडबड़ गया था। इस दौरान उसकी पिटाई कर दी गई।
नयागांव निवासी जीवन पिता भेरुलाल देवड़ा के साथ पुरानी उधारी को लेकर इसी क्षेत्र में रहने वाले चंदन बौरासी नामक युवक ने कलाली के सामने उस समय मारपीट कर दी जब वह शराब पीने गया था। आरोपी ने वहीं पर पुरानी उधारी मांगी और नहीं देने पर पिटाई कर दी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने बताया जीवन देवड़ा के अनुसार उसने चंदन बौरासी से पूर्व में एक हजार लिए थे। इसके बदले वह उसे एक हजार रुपए दे चुका है फिर भी उससे चंदन राशि की मांग करता रहता है। शुक्रवार को जीवन अपने यहां आए मेहमानों के लिए देशी शराब की दुकान पर शराब लेने सैलाना रोड बडबड़ गया था। इस दौरान उसकी पिटाई कर दी गई।