रतलाम

परिचित ही निकला व्यापारी से हुई लाखों की लूट का मास्टरमाइंड

सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने 11 आरोपियों को पकड़ा…

रतलामFeb 04, 2022 / 04:54 pm

Shailendra Sharma

रतलाम. रतलाम पुलिस ने सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के पास से व्यापारी से लूटी गई रकम व वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किए गए हैं। बता दें कि 31 जनवरी की रात सर्राफा व्यापारी के साथ कार सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

परिचित ही निकला लूट का मास्टरमाइंड
रतलाम में करमदी रोड पर 31 जनवरी की रात हुई सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लूट की इस वारदात का मास्टर माइंड व्यापारी का एक परिचित ही निकला है जो कि व्यापारी के घर के पास ही रहता है। लूट की प्लानिंग व्यापारी के ही परिचित यशवंत शर्मा जिसे कि इस बात की जानकारी थी कि कब व्यापारी व्यापार के पैसे लेकर आता है। 31 जनवरी की रात सर्राफा व्यापारी प्रियेश शर्मा धार से अपना काम निपटा कर कार से वापस अपने घर रतलाम लौट रहे थे तभी करमदी रोड पर दो कारों से आए बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में उन्हें रोककर कार के शीशे तोड़े और रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुखबिर तंत्र की मदद से महज तीन दिन के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूट के 7 लाख 68 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

 

यह भी पढ़ें

दोस्त की पत्नी का नहाते वक्त बनाया वीडियो, ब्लैकमेल कर किया रेप


पुलिस की गिरफ्त में 11 लुटेरे, एक फरार
1- अजय उर्फ अज्जु पिता राजेश जाट उम्र 22 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक

2- यशवंत उर्फ युग पिता राकेश शर्मा उम्र 20 साल निवासी बालाजी नगर रतलाम

3- कार्तिक उर्फ शेलु पिता रामप्रसाद पाटीदार उम्र 22 साल निवासी करमदी रोड रतलाम

4- सुनील उर्फ श्याम पिता भागीरथ मचार उम्र 22 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम

5- तरुण पिता कमल पडियार उम्र 21 साल निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम

6- मोहित पिता राजेश राठौर उम्र 22 साल निवासी मालीकुआ रतलाम

7- विशाल पिता कन्हैयालाल धाकड उम्र 21 साल निवासी बांगरोद थाना नामली

8- कुलदीप पिता दिनेश जाट उम्र 22 साल निवासी धमोत्तर चौकी बांगरोद थाना नामली

9- नारायण उर्फ डेविड पिता रमेश धाकड उम्र 21 साल निवासी निवासी बांगरोद थाना नामली

10- भावेश पिता ललित द्विवेदी उम्र 30 साल निवासी बिचलावास रतलाम

11- पंकज पिता भगत जाट उम्र 20 साल निवासी ढिकवा हाल तक्षशिला कालोनी रतलाम

फरार आरोपी
1- कान्हा उर्फ जितेन्द्र पिता भंवरलाल जाट उम्र 20 साल निवासी मुंदडी थाना बिलपांक

देखें वीडियो-

Hindi News / Ratlam / परिचित ही निकला व्यापारी से हुई लाखों की लूट का मास्टरमाइंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.