आपको बता दें कि, शुक्रवार रात 9.30 बजे शिवगढ़ से बाजना जा रही निजी ट्रेवल्स बस ने छावनी झोड़िया के नजदीक बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रात में शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव जिला अस्पताल रवाना किए। शनिवार को पीएम के बाद परिजन शव लेने आए, जिसके बाद से ही बाजना में तनाव के हालात बने हुए हैं। मृतकों के परिजन के साथ साथ इलाके के ग्रामीणों ने न सिर्फ शिवगढ़ थाने का घेराव किया, बल्कि बाजना निवासी बस मालिक की होटल के सामने शव रखकर प्रदर्शन भी किया।
पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, किया लाठीचार्ज
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची शिवगढ़ के साथ साथ आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया। पुलिस के आला अफसर लगातार भीड़ को समजाने का प्रयास करते रहे। लेकिन, भीड़ पुलिस अधिकारियों की मानने को राजी ही नहीं दिखी। बाद में पुलिस ने शवों को कस्टडी में लेकर अपनी निगरानी में उनका अंतिम संस्कार कराया। इसके बाद भीड़ में शामिल बड़ी संख्या में लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से इस कदर नाराज हो गए कि पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इसपर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भीड़ पर न सिर्फ आंसू गैस के गोले छोड़े, बल्कि उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। यह भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में धाएं-धाएं : विवाद में चली गोली महिला डांसर को लगी, VHP अध्यक्ष पर फायरिंग का आरोप
क्या है मामला ?
शिवगढ़ पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे उस समय हुई जब निजी यात्री बस शिवगढ़ से बाजना जा रही थी। इसी दौरान कमल पिता रमेश अमलियार (27) और दीपक पिता सुरेश खराड़ी (25) दोनों निवासी घाटाखेरदा को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके से हादसे के बाद ड्राइवर बस छोडक़र भाग निकला। शिवगढ़ थाने के एसआई आरसी खडिय़ा ने बताया कि अज्ञात बस चालक के खिलाफ तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि ये दोनों एक बाइक से कहां से कहां जा रहे थे और इन्हें बस ने आगे से टक्कर मारी या पीछे से।शव रखकर जाम लगाया, थाना घेरा
रतलाम मेडिकल कॉलेज से पीएम करवाकर परिजन शनिवार दोपहर में यहां से निकले तो हादसे से आक्रोशित कुछ परिजन और ग्रामीणों ने उन्हें बाजना में बस स्टैंड पर रोक लिया। फिर दोपहर 3.15 बजे शव बस स्टैंड पर ही बस मालिक की होटल के बाहर शव रख दिया। बस स्टैंड के दोनों तरफ पिकअप खड़ी कर जाम लगा दिया। परिजन व ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता के साथ आरोपी ड्राइवर को पकड़ने और कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों पुलिस प्रशासन के खिलाफ और अपनी मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। यह भी पढ़ें- लग्जरी कार में सोने का भंडार मामला : सौरभ शर्मा के साथी ने उगला ऐसा राज, सुनकर दंग रह गए IT अफसर