रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, अब आसान होगी यात्रा कोराना वायरस व इसके बाद लगे लॉकडाउन का असर अब चाय की चुस्की पर पडऩे जा रहा है। चाय पत्ती की कीमत में 30 रुपए से लेकर 70 रुपए तक बढ़ोतरी बाजार में हो गई है। लॉकडाउन के चनते यह हालात बने थे, अब जब तक चाय पत्ती की नियमित आपुर्ति नहीं होगी, भाव बढ़े रहेंगे।
लाखों कर्मचारियों को रेलवे का तोहफा सामान्य व प्रीमियम होती है चाय
असल में बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार चाय पत्ती दो प्रकार की होती है। एक सामान्य व एक प्रीमियम। इस समय दोनों प्रकार की चाय पत्ती के दाम में इजाफा हो गया है। इसके चलते चाय की चुस्की भी महंगी हो गई है। इसके अलावा पैकिंग वाली चाय के दाम भी 50 रुपए से लेकर 80 रुपए तक बढ़ गए है।
असल में बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार चाय पत्ती दो प्रकार की होती है। एक सामान्य व एक प्रीमियम। इस समय दोनों प्रकार की चाय पत्ती के दाम में इजाफा हो गया है। इसके चलते चाय की चुस्की भी महंगी हो गई है। इसके अलावा पैकिंग वाली चाय के दाम भी 50 रुपए से लेकर 80 रुपए तक बढ़ गए है।
भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम यह है प्रमुख वजह
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पूर्व का जो स्टॉक था वो लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान ही खपत में आ गया। इसके अलावा जब अनलॉक हुआ व बाजार में दुकाने खुली तो चाय की खपत बढ़ गई। वैसे गर्मी के समय में चाय की मांग कम होती है, लेकिन आपुर्ति नहीं होने व मांग कायम रहने से दाम बढ़ रहे है। चाय के बागान में से मजूदरों के पलायन से भी काम रुक गया।
बाजार विशेषज्ञों के अनुसार पूर्व का जो स्टॉक था वो लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान ही खपत में आ गया। इसके अलावा जब अनलॉक हुआ व बाजार में दुकाने खुली तो चाय की खपत बढ़ गई। वैसे गर्मी के समय में चाय की मांग कम होती है, लेकिन आपुर्ति नहीं होने व मांग कायम रहने से दाम बढ़ रहे है। चाय के बागान में से मजूदरों के पलायन से भी काम रुक गया।
रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल यह है चाय की चुस्की की स्थिति
शहर में चाय की चुस्की 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक की कीमत की है। सामान्य रुप से चाय 5 रुपए से लेकर 7 रुपए तक कट मिल रही है। लेकिन सुपर चाय या स्पेशल चाय ली जाए तो इसके दाम 10 रुपए हो जाते है। अब यही दाम बढ़कर इसी माह में 7 रुपए से लेकर 15 रुपए तक करने की तैयारी हो रही है।
शहर में चाय की चुस्की 5 रुपए से लेकर 10 रुपए तक की कीमत की है। सामान्य रुप से चाय 5 रुपए से लेकर 7 रुपए तक कट मिल रही है। लेकिन सुपर चाय या स्पेशल चाय ली जाए तो इसके दाम 10 रुपए हो जाते है। अब यही दाम बढ़कर इसी माह में 7 रुपए से लेकर 15 रुपए तक करने की तैयारी हो रही है।
एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा यह अर्थशास्त्र का नियम है
यह अर्थशास्त्र का सामान्य नियम है कि जब मांग व पुर्ति में अंतर आता है तो दाम कम या अधिक होते है। असम से लेकर बंगाल तक चाय के बागान में मजदूर नहीं है, तो आपुर्ति प्रभावित हो रही है। इसके चलते चाय पत्ती के दाम में बढ़ोतरी स्वाभाविक रुप से हुई है।
– बाबुलाल राठी, अध्यक्ष रतलाम जिला व्यापारी महासंघ
यह अर्थशास्त्र का सामान्य नियम है कि जब मांग व पुर्ति में अंतर आता है तो दाम कम या अधिक होते है। असम से लेकर बंगाल तक चाय के बागान में मजदूर नहीं है, तो आपुर्ति प्रभावित हो रही है। इसके चलते चाय पत्ती के दाम में बढ़ोतरी स्वाभाविक रुप से हुई है।
– बाबुलाल राठी, अध्यक्ष रतलाम जिला व्यापारी महासंघ
पत्रिका ब्रेकिंग: 508 ट्रेन का किराया बढ़ेगा दाम बढ़ाने की तैयारी है
चाय पत्ती के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। दूध के दाम भी आसमान पर है। ऐसे में आने वाले दिनों में चाय की चुस्की महंगी होगी।
– अनिल कुमार, चाय विक्रेता, कालिका माता
चाय पत्ती के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। दूध के दाम भी आसमान पर है। ऐसे में आने वाले दिनों में चाय की चुस्की महंगी होगी।
– अनिल कुमार, चाय विक्रेता, कालिका माता