रतलाम

14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

14 जनवरी की रात सूर्य ग्रह का मकर राशि में प्रवेश हो रहा है। इस प्रवेश के साथ ही अलग-अलग राशि को शुभ से लेकर अशुभ फल मिलेंगे। खास उपाय करने से अशुभ फल में कमी आती है। यहां पढे़ ज्योतिषी अभिषेक जोशी की खास सलाह…

रतलामJan 12, 2020 / 11:16 am

Ashish Pathak

surya ka rashi parivartan

रतलाम। वर्ष 2020 कुछ दिन में आधा हो जाएगा। इस महिने भारतीय ज्योतिष में शामिल 9 में से 3 बडे़ ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे है। इन ग्रह में सूर्य का 14 जनवरी की रात को मकर राशि मंे जाना बड़ी घटना होगी। जबकि सूर्य पुत्र शनि भी इसी माह दूसरे पखवाडे़ में राशि परिवर्तन करने जा रहे है। इससे हर राशि वालों को अलग-अलग असर होगा। ग्रहों के अशुभ फल खास उपाय करने से इनको कम या दूर किए जा सकते है।
VIDEO 180 दिन में पूरा करना होगा सिटी फोरलेन का काम

IMAGE CREDIT: patrika
रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने सूर्य के मकर राशि में परिवर्तन से पहले बताया कि जनवरी माह में चंद्र ग्रहण व इसके पूर्व दिसंबर में हुए सूर्य ग्रहण से भारतीय जनमानस पर असर हो रहा है। यह आने वाले दिनों में बढेग़ा। मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों को इसका असर सामने नजर आएगा। सबसे पहले सूर्य के मकर राशि में जाने से मेष, वृश्चिक, मकर, कर्क, सिंह राशि वालों को बड़ा लाभ होगा।
VIDEO माफिया के खिलाफ अभियान के बाद रतलाम में भाजपा उपाध्यक्ष का अतिक्रमण तोड़ा

surya.jpeg
इन ग्रह का हो रहा जनवरी 2020 में परिवर्तन
बुध- मिथुन व कन्या राशि का स्वामी बुध ग्रह इस समय धनु राशि में स्थित है। आगामी 13 जनवरी को बुध मकर राशि में जाएगा। 30 तारीख को बुध ग्रह का कुंभ राशि में प्रवेश होगा।
शुक्र – वृषभ व तुला राशि वाले शुक्र का जनवरी की शुरुआत में राशि परिवर्तन हो गया है। 8 जनवरी को ये ग्रह कुंभ राशि में पहुंच गया है।
शनि- मकर व कुंभ राशि वाले शनि इस माह में 23 जनवरी को राशि बदलेंगे। धनु राशि से यह ग्रह मकर में जाएंगे।
रतलाम में फ्लैट के बाथरुम में मिले दो शव, पुलिस मौके पर

Worshiping Surya Shashthi fast at Gadisar pond in jaisalmer
अशुभ फल को करें इस तरह शुभ

ज्योतिषी अभिषेक जोशी के अनुसार ग्रह के फल अगर अशुभ फल दे तो इनको शुभ करने के लिए खास उपाय करने से लाभ होता है। सूर्य ग्रह के लिए प्रतिदिन सुबह जल्दी उठें व स्नान के बाद सूर्य को जल चढ़ाएं। इसी प्रकार चंद्र ग्रह के लिए शिवजी की पूजा नियमित करनी चाहिए। जबकि भूमि के प्रतिनिधि मंगल ग्रह के लिए शिवलिंग पर लाल गुलाल और मसूर की दाल चढ़ाने से लाभ होता है। बुध ग्रह के अशुभ असर से बचने के लिए भगवान गणेश जी की नियमित पूजन से लाभ होता है। गुरु ग्रह के लिए शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाना चाहिए जबकि शुक्र ग्रह के लिए शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से लाभ होता है। इनके अलावा शनि ग्रह, राहु ग्रह, केतु ग्रह के लिए हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए। हनुमान चालीसा का पाठ नियमित करने से लाभ होता है।
VIDEO मंदसौर में CAA का समर्थन करने मौन महारैली में हजारों शामिल

जमकर खरीदों सोना -चांदी, आ गई भाव में गिरावट

मोदी सरकार की इंदौर, उज्जैन व रतलाम को बड़ी सौगात

VIDEO ट्रेन पर जमकर पथराव, ट्रेन अंधेरे में रखकर ले गया चालक
GST के नियम में बड़ा बदलाव, कारोबारी को देना होगा इतना जुर्माना

Hindi News / Ratlam / 14 जनवरी की रात सूर्य जाएगा मकर राशि में, अशुभ फल यह करने से दूर होंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.