देखें वीडियो-
सुप्रीटेंडेंट ने की खुदकुशी की कोशिश
रतलाम नगर निगम के दफ्तर में प्रभारी कार्यालय अधीक्षक (सुप्रीटेंडेंट) गोपाल झालीवाल अपने हाथों में जहर की डिब्बी लेकर लेखापाल के चेंबर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि लेखापाल विजय बालोद्रा और स्थापना शाखा ने बिना किसी आदेश के उनका व दर्जनभर कर्मचारियों का दो माह का वेतन काट दिया है। यही नहीं कई अन्य कर्मचारियों की फाइलों को उज्जैन भेजे जाने और इन्हें पास करवाने के बदले रुपए मांगने का भी खुलेआम आरोप सुप्रीटेंडेंट गोपाल झालीवाल ने लगाए हैं। यह भी पढ़ें
इंदौर में रील बनाने के बाद लड़की को पीटा और फिर दो लड़कों ने किया गैंगरेप
2 महीने से काट रहे वेतन- सुप्रीटेंडेंट
बताया गया है कि निगम के प्रभारी कार्यालय अधीक्षक झालीवाल सहित एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को चौथे वेतनमान का लाभ पिछले 10 महीनों से वेतन में मिल रहा था। इस पर ऑडिट विभाग ने भी किसी तरह की कोई आपत्ति नहीं ली थी। दो माह पहले से स्थापना शाखा के साथ ही लेखापाल विजय बालोद्रा ने उनके वेतन से यह बढ़ा हुआ वेतन काटना शुरू कर दिया। इसी को लेकर यह बवाल मचा। सुप्रीटेंडेंट गोपाल झालीवाल ने बताया कि उन्होंने निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट को वेतन काटे जाने की बात बताई थी जिसके बाद उन्होंने लिखित में आदेश दिया था कि वेतन नहीं काटा जाए। इसके बाद भी स्थापना शाखा से वेतन काटा हुआ पहुंचाया बिल पहुंचाया गया और लेखापाल ने उसी अनुसार कर्मचारियों के खातों में राशि भी जारी कर दी। यह भी पढ़ें