रतलाम

Astrology सूर्य का आज रात राशि परिवर्तन, कोरोना पर करेगा इस तरह असर

आकाशगंगा के नौ ग्रहों के अधिपति माने जाने वाले सूर्य देव 13 अप्रैल को रात में 8 बजकर 14 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य, मीन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं। सूर्य का मेष राशि के स्वामी मंगल से मित्रता है। मेष अग्नि तत्व की राशि है। इसलिए सूर्य के मेष राशि से प्रवेश के साथ ही भीषण गर्मी का असर शुरू हो जाएगा। इसके साथ की भारत सहित पूरे विश्व में जो कोरोना महामारी का असर चल रहा है, वो धीरे धीरे कम होना शुरू होगा।

रतलामApr 13, 2020 / 10:26 am

Ashish Pathak

सूर्य का आज रात राशि परिवर्तन, कोरोना पर करेगा इस तरह असर

रतलाम. आकाशगंगा के नौ ग्रहों के अधिपति माने जाने वाले सूर्य देव 13 अप्रैल को रात में 8 बजकर 14 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य, मीन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं। सूर्य का मेष राशि के स्वामी मंगल से मित्रता है। मेष अग्नि तत्व की राशि है। इसलिए सूर्य के मेष राशि से प्रवेश के साथ ही भीषण गर्मी का असर शुरू हो जाएगा। इसके साथ की भारत सहित पूरे विश्व में जो कोरोना महामारी का असर चल रहा है, वो धीरे धीरे कम होना शुरू होगा। यह बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने कही।
VIDEO यात्री ट्रेन चलाने से पहले रेलवे ने जारी की पांच शर्ते

रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी वीरेंद्र रावल ने बताया मेष अग्नि तत्व की राशि है और सूर्य इस राशि में अपनी उच्च अवस्था में माना जाता है। इस गोचर से एक अग्नि तत्व प्रधान सूर्य ग्रह का आगमनअग्नि तत्व प्रधान मेष राशि में होगा, जिससे भारत सहित दुनिया के प्रत्येक नागरीके के जीवन में खुशहाली और तरक्की आने की शुरुआत होगी। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में बढ़ोत्तरी होगी। सूर्य के मेष राशि में आने से जहां खुशहाली आती है व सकारात्मक बदलाव शुरू होते है वहीं लापरवाही से कुछ लोगों को नुकसान भी होता है। इस राशि परिवर्तन से अलग-अलग राशि के लोगों को अलग – अलग फल मिलते है।
VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन

grahon ki chaal astrology today 26 march 2019
IMAGE CREDIT: lali koshta
मेष राशि के साथ होगा खास

यह सभी को पता है मेष राशि में सूर्य देव अपनी उच्च अवस्था में होते हैं। इसलिए यह राशि परिवर्तन इस राशि के लिए विशेष रूप से खास होने वाला है। सूर्य का गोचर मेष राशि में हो रहा है। सूर्य इस राशि में पांचवे भाव के स्वामी हैं और इसके चलते प्रथम भाव में होने से मेष राशि वालों को संतान की तरफ से पूर्ण रूप से सुख मिलेगा। संतान को कोई बड़ी उपलब्धि इस दौरान मिल सकती है। फिर चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या उनके करियर के क्षेत्र में। इससे आपके बच्चों का नाम होगा और आप का भी नाम होगा। यदि आप अभी तक विवाहित नहीं हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में आपको भी जबरदस्त नतीजे मिल सकते हैं और आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
बड़ा खुलासा : मृतक के परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब Ratlam 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

वृषभ राशि को कराएगा यात्रा

वृषभ राशि के लिए सूर्य देव का आगमन बारहवें भाव में होगा। सूर्य देव आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और बारहवें भाव में अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने के कारण आपके शहर से बाहर जाने के प्रबल योग बनेंगे। यह समय आपको बाहरी भूमि पर खूब मान सम्मान और सफलता देगा। इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने शत्रुओं पर विजय मिलेगी और यदि कोई कोर्ट केस चल रहा है तो उसमें भी नतीजा आपके पक्ष में आने की पूरी संभावना रहेगी।
VIDEO शहर विधायक ने की सीएम से बड़ी मांग, बोले हो पूरे मामले की जांच

मिथुन राशि को होगी ख़ुशियों की बरसात

सूर्य देव का गोचर मिथुन राशि के लोगों के एकादश भाव में होगा। एकादश भाव में सूर्य अच्छी स्थिति में माना जाता है और वैसे भी इस समय सूर्य उच्च अवस्था में होगा तो आपके लिए ख़ुशियों की बरसात होगी। इस दौरान इस राशि वालों को आमदनी बेहतर तरीके से होगी। इस राशि वालों का व्यापार भी समुचित लाभ प्रदान करेगा। इस समय में मिथुन राशि वालों को समाज के गणमान्य लोगों से संपर्क बढ़ेंगे और आपके जीवन में आगे बढऩे में भविष्य के लिए काफी काम आएंगे।
रतलाम की घटना के बाद इंदौर कलेक्टर का बड़ा निर्णय

कर्क राशि वालों को होगा बड़ा लाभ

कर्क राशि के लिए सूर्य का मेष राशि में आगमन बहुत ही बढिय़ा होने वाला है, क्योंकि इस समय में सूर्य आपके दशम भाव में अपनी उच्च राशि में दिगबल से युक्त होंगे। और वे आपकी नौकरी में अचानक पदोन्नती के योग बनाएंगे। इस दौरान कर्क राशि वालों की नौकरी मजबूत होगी। कर्क राशि वालों के काम की चारों ओर प्रशंसा होगी। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी आपसे प्रसन्न होंगे। आपको काम के क्षेत्र में अधिकार अधिक दिए जाएंगे और कर्क राशि वालों की आय भी बढ़ेगी।
कोरोना से जंग में मुस्तैद: पैर में फ्रैक्चर, फिर भी ड्यूटी पर डटे रहे कर्मवीर

सूर्य का आज रात राशि परिवर्तन, कोरोना पर करेगा इस तरह असर
सिंह राशि वाले रखें पिता का ध्यान

सिंह राशि का स्वामी सूर्य अपनी उच्च अवस्था में मेष राशि में गोचर करेगा और यह गोचर सिंह राशि से नवम भाव में होगा। इस भाव में सूर्य के गोचर से आपके मान सम्मान में खूब बढ़ोतरी होगी और आप बहुत लोकप्रिय होंगे। लोग आपके पास सलाह के लिए आएंगे और आप से प्रभावित होंगे। आपको अपने पिताजी से सम्मान के साथ बात करनी चाहिए क्योंकि इस समय में आप दोनों के संबंध बिगड़ सकते हैं। पिताजी को अपने स्वास्थ्य के कारण कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।
रतलाम को कोरोना से बचाने के लिए पीएमओ की नजर, अब तक 200 क्वारेंटाइन

कन्या राशि के लिए अनुकूल नहीं

कन्या राशि में सूर्य का गोचर अष्टम भाव में होगा। अष्टम भाव में सूर्य का गोचर अधिक अनुकूल नहीं माना जाता। इस गोचर की अवधि में कन्या राशि वालों को धन हानि होने के योग बनेंगे। इस समय में कन्या राशि वालों को कहीं भी किसी भी प्रकार के धन का निवेश करने से बचना चाहिए। इस गोचर काल में आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा क्योंकि आप बीमार हो सकते है।
रतलाम VIDEO : टोटल लॉकडाउन, इन नंबर से घर आएगी सब्जी, किराना सामान

तुला राशि वाले रहे सावधान

तुला राशि के ग्यारहवें भाव का स्वामी सूर्य है और यह तुला राशि से सातवें भाव में गोचर करेगा। सूर्य का इस भाव में गोचर करना कई मामलों में आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगा, इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। क्योंकि इस दौरान आपके अपने जीवनसाथी से संबंध खराब होंगे। इस एक माह में तुला राशि वालों के जीवनसाथी के स्वभाव में बदलाव आएगा और संभव है कि आप दोनों में अहम का टकराव हो। इस दौरान धैर्य व संयम रखना होगा।
VIDEO रतलाम में मिला कोरोना मरीज, जिले में लगाया कर्फ्यू

वृश्चिक राशि अपने काम में आनंद लेंगे

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर छठे भाव में होगा। सूर्य उच्च राशि में होने से आपको सरकारी क्षेत्र से जबरदस्त फायदा होगा और आपके खर्चों पर भी लगाम लगेगी। तुला राशि वालों के लिए नौकरी में भी यह समय बेहतर रहेगा और तुला राशि वाले अपने काम में आनंद लेंगे। इस वजह से आपके काम में आपकी महारत रहेगी और लोग आपके काम को खूब तवज्जो देंगे। यह जरूरी है कि तुला राशि वाले इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
जैन आचार्य ने कहा कोरोना संकट से उबरना है तो करना होगा यह काम

indian astrology in hindi
धनु राशि को मिले जुले परिणाम मिलेंगे

धनु राशि के लिए सूर्य का गोचर पंचम भाव में होगा। यह धनु राशि के नवम भाव का स्वामी है। सूर्य का राशि परिवर्तन धनु राशि के लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। आपको अपने पूर्व में किए गए बेहतर कार्यो का अच्छा फल मिलेगा। इससे इस राशि वालों को समाज में ख्याति मिलेगी। इस दौरान आमदनी में भी जबरदस्त वृद्धि होगी। इस राशि वालों को सरकारी क्षेत्र से जुड़कर काम करने में लाभ होगा। यदि आपका जीवन साथी भी कोई कार्य करता है तो इस दौरान उन्हें भी अच्छा लाभ मिलने की संभावना होगी।
रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम

मकर राशि को सकारात्मक बदलाव आएंगे

मकर राशि के लिए सूर्य अष्टमेश बनता है लेकिन उसे अष्टमेश होने का दोष नहीं लगता। अपने इस गोचर काल में वह आपके चतुर्थ भाव में अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करेगा। जिसकी वजह से आपके जीवन में अचानक से अनेक सकारात्मक बदलाव आएंगे। यह बदलाव बड़े हो सकते हैं। यदि आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति अनुकूल है तो यह राशि परिवर्तन आपके लिए बहुत ही बढिय़ा साबित होने वाला है। इस राशि परिवर्तन में अचानक से आपको मान सम्मान के साथ साथ कोई पुरस्कार मिल सकता है।
VIDEO Ratlam में प्रशासन सख्त, पर कुछ लोग नहीं मान रहे

कुंभ राशि को निजी जीवन के लिए बहुत अच्छा

कुंभ राशि के लिए सूर्य का गोचर तीसरे भाव में होगा और यह कुंभ राशि के लिए सातवें भाव का स्वामी है। यह समय आपके निजी जीवन के लिए बहुत अच्छा होगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। राशि परिवर्तन से जीवनसाथी के बीच भावनाओं और अहम का टकराव हो सकता है। इसके विपरीत आप दोनों के भाग्य में जुड़ाव के कारण इस गोचर का आर्थिक पक्ष सफल रहेगा।
MPEB ALERT बिजली कंपनी ने कहा बिल नहीं मिले है तो ऑनलाइन इस तरह करें भुगतान

मीन राशि को धन की स्थिति मजबूत

मीन राशि के लोगों के लिए सूर्य छठे भाव का स्वामी है और अपने राशि परिवर्तन के दौरान आपके दूसरे भाव में अपनी उच्च राशि में इस में स्थित होगा। इस राशि परिवर्तन से क्रोध बढेग़ा व जीवनसाथी से विवाद हो सकता है। इससे परिवार में परेशानी होगी। इस दौरान मीन राशि वालों को वाद-विवाद या किसी मुकदमे में लाभ होगा और आपकी धन की स्थिति मजबूत होगी।
VIDEO लॉकडाउन में बीमार मरीजों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों की सौगात

Hindi News / Ratlam / Astrology सूर्य का आज रात राशि परिवर्तन, कोरोना पर करेगा इस तरह असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.