1. नीमच रोड कॉलेज के पास स्थित वेयर हाऊस की विपणन संस्था से दो ट्रकों में गेहूं, चावल, शकरर एवं नमक भरकर फोफलिया, टामोटी एवं धाकड खेडी राशन दुकानों पर खाली होने के लिए लोड हुए। लोड होने के बाद दोनों ट्रक लंबे समय तक वेयर के बाहर नीमच मनासा रोड पर खड़े रहे, इस बीच दोनों ट्रकों से कुछ लोग गेहूं सहित अन्य राशन के करीब दस बेग चोरी कर वेयर हाऊस के पिछे बनी बस्ती की तरफ ले गए।
2. एक व्यक्ति अपनी बाइक पर तीन बेग भरकर ले गया। चोर ट्रकों से राशन के बेग की चोरी कर रहे थे। वहां से मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लायर्स केन्द्र प्रभारी का आफिस मात्र 50 फीट की दूरी पर था। जिनको ट्रकों से चोरी हुए बेग की भनक तक नहीं लगी, लेकिन मिलीभगत सेा रचाया खेल कैमरे कैद हो गया। साथ ही जिस विपणन के ट्रकों में राशन सोसायटियों में पहुंचाया जा रहा था।
मनासा मे गरीबों को वितरित होने वाला खाद्यान्न राशन की दुकानों पर पहुंचने के पहले ही ट्रकों से चोरी हो रहा है। इसकी लगातार सूचनाएं मिलने के बाद ‘पत्रिका टीम’ ने स्टिंग कर अधिकारियों की अनदेखी की पोल खोल दी। ‘पत्रिका टीम’ ने अधिकारियों से राशन चोरी होने को लेकर बात की तो वे एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते नजर आए। विपणन के संस्था प्रभारी ने दोनों ट्रकों का ‘पत्रिका टीम’ की उपस्थित में तोल करवाया जिसमें दोनों ट्रकों का तोल बिल के मुताबिक मिला, मतलब ट्रकों में पहले से ही अधिक मात्रा में खाद्यान्न भरा गया।
जिम्मेदारी परिवहन करने वाली संस्था की
अगर ट्रकों से राशन चोरी हुआ है तो इसमें सारे जिम्मेदारी परिवहन करने वाली संस्था की हैं। सप्लायर्स की नहीं है।
अगर गरीबों का राशन चोरी हुआ है तो वेयर हाउस राशन सप्लायर्स एवं संबंधित संस्था जिसके निर्देश में राशन खाली होने जा रहा था। दोनों को नोटिस भेजकर बुलाया जाएगा। साथ ही दोनों के बिलों की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
– मनीष जैंन, नवागत एसडीएम मनासा
हमारा काम जो राशन ट्रकों में लोड हो रहा है उसका बील जनरेट कर तोल करवाना। तोल होने एवं ट्रक वेयर हाउस के बाहर जाने के बाद उसकी जिम्मेदारी ड्राइवर एवं संबंधित संस्था की रहती है हमारी नहीं। ट्रकों से राशन चोरी होने की जिम्मेदारी मेरी नहीं हैं।
– गौरव परमार, कैन्द़्र प़्रभारी मध्यप़्रदेश स्टेट सिविल सप्लायर्स मनासा
ध्यान रखा जाएगा
आपके माध्यम से ट़को में लोड हुए राशन के चोरी होने की सुचना मिली। मेने दोनों ट़्रकों को राशन की दूकानों से वापस बुलाकर तोल करवाया। जिनका तोल बिल के मुताबिक बराबर मिला। ट़्रकों से राशन के चोरी होने की बात है तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं को लेकर सजग रूप से ध्यान रखा जाएगा।
-कैलाशचन्द़्र भाटी, संस्था प़्रबंधक विपणन संस्था