Railway Job चाहिए तो करें यह पढ़ाई, मिलेगी रेलवे में नौकरी मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ट्रेन नंबर 00931 देवास नागपुर पार्सल स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई को देवास से रात 8 बजे चलकर 29 जुलाई को सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी ट्रेन नंबर 00932 नागपुर-देवास कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन 29 जुलाई को नागपुर से शाम 7 बजे चलकर 30 जुलाई को सुबह 4.55 बजे देवास पहुंचेगी।
BREAKING सितंबर 2020 तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन ओखा-गुवाहाटी इस तरह चलेगी टे्रन नंबर 00949 ओखा गुवाहाटी पार्सल स्पेहशल रेक ओखा से 5, 9, 12, 16, 19, 23, 23, 26 व 30 अगस्त को सुबह 7.15 बजे चलकर रतलाम रात 10.20 बजे होते हुए गाड़ी चलने के तीसरे दिन गुवाहाटी शाम 5 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 00950 गुवाहाटी ओखा पार्सल रेक 8, 12, 15, 19, 22, 26, 29 अगस्त को गुवाहाटी से शाम 4 बजे चलकर रतलाम सुबह 10.20 बजे, गाड़ी चलने के तीसरे दिन होते हुए गाड़ी चलने के चौथे दिन रात 1.10 बजे ओखा पहुंचेगी।
डीजल शेड का पहला बिजली इंजन शेड से रवाना यहां होगा ठहराव यह ट्रेन दोनो दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन््द्र नगर, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पडित दीनदयाल उपाध्या,य जं., पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, न्यू बोंगाईगांव, चांगसरी स्टेशनों पर ठहरेगी एवं पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग किया जाएगा।