दिसंबर 2019 में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक डॉ अम्बेडकर नगर से इलाहाबाद इस तरह चलेगी गाड़ी संख्या 04120 डॉ अम्बेडकर नगर इलाहाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 जनवरी से 27 मार्च तक डॉ अम्बेडकर नगर से प्रति शुक्रवार को सुबह 11 बजे चलकर इंदौर (11.40/11.45), देवास (1/1.02), उज्जैन (2.15/2.35), मक्सी (3.16/3.18) व शुजालपुर (4.03/4.05) होते हुए शनिवार को सुबह 5.30 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।
अवध एक्सपे्रस एलएचबी डिब्बों से, 128 अतिरिक्त सीट का आरक्षण में यात्रियों को मिलेगा लाभ वापसी में आएगी इस तरह इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04119 इलाहाबाद- डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जनवरी से 26 मार्च तक प्रति गुरूवार को इलाहाबाद से सुबह 10.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर ( रात 1.25/01.27 शुक्रवार), मक्सी (2.20/2.22), उज्जैन(3.15/3.40), देवास(5.15/5.20) व इंदौर (6.50/6.55) होते हुए शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुंचेगी।
जयपुर हैदाराबाद जयपुर विशेष ट्रेन दिसंबर में SBI ने शुरू की यह बड़ी सुविधा, ग्राहकों को होगा बड़ा लाभ यहां होगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, छ: स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, मक्सी, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झाँसी, महोबा, बांदा, चित्रकुट, मानिकपुर एवं शंकरगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी, छ: स्लीपर एवं 5 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।