MUST READ : दिवाली पूजा : सिर्फ 115 मिनट का है सबसे शुभ मुहूर्त, महालक्ष्मी को इस तरह करें प्रसन्न 29 अक्टूबर को बीकानेर से चलेगी इस तरह बीकानेर से ट्रेन नंबर 82473 बीकानेर से आगामी 29 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे चलेगी। श्री डूंगरगढ़ 1.18, रतनगढ़ 2.10, चुरू 3.20, फतेहपुर शेखावटी शाम को 4.17, सीकर 5.05, रींगस 6.15, चीमू सामोद 6.48, जयपुर रात 8 बजे, दुर्गापुरा 8.35, सवाई माधोपुर 10.35, कोटा देर रात 12.20, रामंगज मंडी 1.25, भवानीमंडी 1.48, रतलाम सुबह 5 बजे, बड़ोदरा 9.15, भरूच 10.10, सूरत 11.45, वापी दोपहर 1 बजे, बोरीवली 3.15 बजे होते हुए बांद्रा शाम 4 बजे पहुंचेगी।
MUST READ : गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव 30 अक्टूबर को बांद्रा से चलेगी इस तरह बांद्रा से ट्रेन नंबर 24732 आगामी 30 अक्टूबर को शाम 5.35 बजे चलेगी। बोरीवली 6.10, वापी 8.48, सूरत 10.10, भरूच 11.21, बड़ोदरा देर रात 12.20, रतलाम तड़के 4 बजे, भवानीमंडी 6.30, रामगंज मंडी 6.53, कोटा 8.10, सवाई माधोपुर 10.05, दुर्गापुरा 11.55, जयपुर दोपहर 12.30, चीमू सामोद 1.07, रींगस 1.30, सीकर 2.15, शेखावटी 3.04, चूरू 4.10, रतनगढ़ 5.10, श्री डूंगरगढ़ 6.06 बजे होते हुए बीकानेर 31 अक्टूबर की रात 8 बजे पहुंचेगी।
MUST READ : ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर संदिग्ध की सघनता से हो रही जांच इतने डिब्बों की है सुविधा ट्रेन मंे 7 तृतिय श्रेणी वातानुकूलित डिब्बे, 13 द्वितीय शयनयान की सुविधा यात्रियों को रहेगी। ट्रेन में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा शुरू हो गई है।