MUST READ : सूर्य ग्रहण 2020 : दो ग्रहण बनाएंगे युद्ध के हालात प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने कहा कि वर्ष 2019 व 2020 के नये पंचांग वर्ष में इस बार 56 दिन विवाह का लगन हैं। वहीं उपनयन के लिए 13 दिन शुभ मुहूर्त है। 28 दिन डोली उठेगी यानी द्विरागमन के लिए 28 दिन शुभु मुहूर्त बन रहा है। पिछले साल से अगर तुलना करें तो विवाह का लगन लगभग समान ही है। उपनयन के लिए तीन अधिक मुहूर्त बन रहा है। पिछले साल विवाह के लिए 57 दिन लगन था।
MUST READ : VIDEO मध्यप्रदेश के रतलाम में तालाब फूटा, मकान गिरा, एक महिला की मौत मुहर लग गई है
प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने बताया कि वर्ष 2019-20 साल के लिए पंचांग तैयार करने के नजरिए से इन मुहुर्तों पर मुहर लग गई है। इस वर्ष व अगले वर्ष विवाह के मुहूर्त देखकर ही शादी होगी। वर्ष 2019 व 2020 के नये पंचांग वर्ष में इस बार 56 दिन विवाह का लगन हैं। वहीं उपनयन के लिए 13 दिन शुभ मुहूर्त है। 28 दिन डोली उठेगी यानी द्विरागमन के लिए 28 दिन शुभु मुहूर्त बन रहा है। पिछले साल से अगर तुलना करें तो विवाह का लगन लगभग समान ही है।
प्रसिद्ध ज्योतिषी एनके आनंद ने बताया कि वर्ष 2019-20 साल के लिए पंचांग तैयार करने के नजरिए से इन मुहुर्तों पर मुहर लग गई है। इस वर्ष व अगले वर्ष विवाह के मुहूर्त देखकर ही शादी होगी। वर्ष 2019 व 2020 के नये पंचांग वर्ष में इस बार 56 दिन विवाह का लगन हैं। वहीं उपनयन के लिए 13 दिन शुभ मुहूर्त है। 28 दिन डोली उठेगी यानी द्विरागमन के लिए 28 दिन शुभु मुहूर्त बन रहा है। पिछले साल से अगर तुलना करें तो विवाह का लगन लगभग समान ही है।
MUST READ : 6 कारण से होता है श्राद्ध में मरने वालों का फिर से जन्म व मोक्ष दो दिन होगा सूर्य ग्रहण ज्योतिषी एनके आनंद ने कहा कि काल गणना के अनुसार आने वाले पंचांग वर्ष में दो दिन सूर्य ग्रहण लगेगा। इसके तहत चालू साल के अंत में 26 दिसंबर 2019 को ग्रहण लगेगा। वहीं आनेवाले साल 2020 में 21 जून, दूसरा सूर्य ग्रहण 14 व 15 दिसंबर की शाम 7 बजकर 3 मिनट 55 सैकेंड से शुरू होगा व रात 12 बजकर 23 मिनट 3 सैकेंड तक रहेगा।
MUST READ : करवाचौथ 2019 : पत्नी को राशि अनुसार दे उपहार ये है विवाह के मुहूर्त नवंबर 2019 – 20, 22, 24, 27, 28 व 29 दिसंबर 2019 – 1, 2, 6, 8, 11 व 12
जनवरी 2020 – 17, 19, 20, 22, 24, 26, 29, 30 व 31 फरवरी – 3, 5, 9, 10, 16, 19, 20, 21, 26, 27 व 28 मार्च – 1, 2, 8, 11 व 12
अप्रैल – 15, 16, 17, 20, 23, व 26 मई – 3, 4, 6, 7, 10, 17, 18, 20 व 22 जून – 7, 10, 11 व 17 नवम्बर – 5, 25 व 30