यह बात कानाखेड़ा में राम कथा के समापन के दौरान चित्रकूट से आए संत धीरेंद्राचार्य ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि हमारे सामने यदि गाय सड़कों पर विचरण करें, गंदगी में बैठे और कूड़ा करकट खाए यह हमारे लिए शर्म की बात होना चाहिए। इसलिए गाय को सड़क पर विचरण करने के लिए मत छोड़ो। जो भी ऐसा करें उन्हें सजा मिलना चाहिए। गाय का दूध निकाल कर सड़कों पर छोड़ने वाले लोगों पर पुलिस विभाग में प्राथमिकी शिकायत दर्ज करवाना चाहिए। यह जागृति सभी में आना चाहिए। गौशालाओं को समृद्ध करने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा दान करना चाहिए । गौसेवा में किया गया दान 100 गुना होकर वापस जल्दी मिलता है।
सभी प्रकार के वास्तु दोष मिट जाते जिस घर में वास्तु दोष है तो वहां गोवंश जरूर रखना चाहिए। गोवंश पालन से सभी प्रकार के वास्तु दोष मिट जाते हैं। घर परिवार पर कभी संकट नहीं आता है। कथा के विश्राम दिवस पर श्रीराम सीता स्वयंवर, श्री राम – सीता विवाह, धनुष तोड़ने सहित विभिन्न विषयों की कथा श्रवण कराई। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा दिए गए संदेश का श्रवण कराते हुए कहा कि श्री राम ने जीवन भर जो किया उससे प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन को सुधारना चाहिए। मनुष्य का जीवन चरित्र श्री राम जैसे उत्कृष्ट होना चाहिए तभी उनके जीवन में सफलता मिलती है। श्री राम कथा हमें सुग्रीव की तरह मित्रता निभाने का संदेश देती है। बताया सामूहिक भोजन व भजन को अपनी दिनचर्या का अंग बनाएं। घर में टीवी मोबाइल रख सकते हो तो धार्मिक ग्रंथ रामायण भागवत गीता जी क्यों नहीं? घर में इन तीनों ग्रंथ को रखें और दिन में एक बार जरूर उनका पाठ करें तो हमारे जीवन दुख और संकट कभी नहीं आएंगे। श्री राम कथा विश्राम दिवस पर रेवली देवली,काना खेड़ा रातडिया,मनासा, खान खेड़ी, नवलपुरा घोसुंडी सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु सहभागी बने आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।