यह भी पढे़ं -3 जून होगा खास दिन, क्योकि शनि जयंती, वट सावित्री, सेामवती अमावस्या, सर्वार्थ सिद्धी व अमृत का बन रहा योग न्याय व कर्म के देवता का स्थान भारतीय ज्योतिष में शनि को दिया गया है। प्रतिवर्ष हिंदू पंचाग अनुसार ज्येष्ठ माह के कृष्णपक्ष की अमावस्या को शनि जयंती का उत्सव मनाया जाता है। इस बार ये उत्सव का दिन सोमवार को आ रहा है, इसलिए इस दिन सोमवती अमावस्या भी बनाई जाएगी। भारतीय परंपरा अनुसार विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयू की कामना के लिए वट सावित्री की पूजा भी करेगी। वे सभी जो शनि से परेशान है, उनको खास उपाय करने से लाभ होगा।
यह भी पढे़ं – भविष्यवाणी: अपरा एकादशी के दिन मोदी ले रहे शपथ, बजेगा भारत का डंका इन उपाय से मिलेगा बड़ा लाभ अगर कुंडली में शनि परेशान कर रहा है तो शनिदेव की कृपा पाना भी आसान है। देवों के देव महादेव के शिष्य शनि महादेव की पूजा के साथ महादेव के रुद्र अवतार हनुमान जी की पूजा करने वालों पर विशेष रुप से प्रसन्न होते है। शनि जयंती के दिन न तो नाखून काटे नहीं अपने बाल कटवाएं। ये काम करने से आर्थिक नुकसान होता है।
यह भी पढे़ं – अपरा एकादशी 2019: हर राशि वालों को ये पांच काम करने से नहीं होती कभी धन की कमी इस तरह करें शनिदेव की पूजा शनिदेव की पूजा के लिए सबसे पहले नितकर्म से निवृत होने के बाद स्नान आदि कर शुद्ध हो जाएं। इसके बाद लकड़ी के एक पाटे पर काला वस्त्र बिछाकर, उस पर शनिदेव की मूर्ति, फोटो या फिर एक सुपारी ही रखें। फिर उसके दोनों ओर शुद्ध घी या तेल के दीपक से धूप जलाएं।
यह भी पढे़ं – मोदी सरकार की शपथ के पहले सेना के लिए खुशखबरी, ले लिया बड़ा निर्णय इसके बाद शनिदेव के उस प्रतीक स्वरूप को पंचामृत, इत्र आदि से स्नान करवाना होता है। इसके बाद गुलाल, सिंदूर, व काजल लगाने के बाद नीले फूल व काले तिल अर्पित करें। इसके साथ ही इमरती व तेल में तले पकवान प्रसाद स्वरूप अर्पित करें। इसके बाद श्रीफल सहित, अन्य फल भी शनिदेव को चढ़ाएं। शनि मंत्र का जप करना अनिवार्य होता है। इसके बाद शनि चालीसा का पाठ करें और शनिदेव की आरती उतारें।
राशि अनुसार करें उपाय
मेष व वृश्चिक राशि वाले काला तिल, वृषभ व तुला राशि वाले काले उड़द, मिथुन व कन्या राशि वाले हरे मुंग, कर्क राशि वाले गन्ना का रस, सिंह राशि वाले मिठाई, धनु व मीन राशि वाले काले वस्त्र, मकर व कुंभ राशि वाले चमेली या सरसों के तेल को दान करें तो लाभ होगा।
मेष व वृश्चिक राशि वाले काला तिल, वृषभ व तुला राशि वाले काले उड़द, मिथुन व कन्या राशि वाले हरे मुंग, कर्क राशि वाले गन्ना का रस, सिंह राशि वाले मिठाई, धनु व मीन राशि वाले काले वस्त्र, मकर व कुंभ राशि वाले चमेली या सरसों के तेल को दान करें तो लाभ होगा।