रतलाम। सीवरेज के फुल हो रहे चेम्बर शहर में जगह-जगह गंदगी उगल रहे हैं, जिम्मेदारों की अनदेखी और लचर कार्यप्रणाली के कारण नागरिक जहन्नुम सा जीवन यापन करने को मजबूर है, क्योंकि शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रविवार को धनजीभाई का नोहरा क्षेत्र में सीवरेज उफन रहा था, सोमवार वार्ड क्रमांक 24 के कई क्षेत्रों में स्थिति बद् से बत्तर हो गई। गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है रहवासियों का रहना और राहगीरों को आना जाना मुश्लिक हो रहा है।
रतलाम•Feb 06, 2024 / 10:50 pm•
Gourishankar Jodha
Hindi News / Videos / Ratlam / Video : सीवरेज के चेम्बर फुल…सडक़ों पर गंदगी