7 वर्ष बाद बाद CONGRESS में होंगे इन पद के लिए चुनाव जिले के आलोट के विधायक मनोज चावला ने आरोप लगाया है कि एक पूर्व मुख्यमंत्री सभी प्रकार की हरकत करके कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने में लगे है। पत्रिका से बात में विधायक ने दावा किया कि उनके पास भी पूर्व सीएम का फोन आया था। पर उन्होंने मिलने से इनकार किया। यह फोन 27 फरवरी को आया था। विधायक के अनुसार कुछ भोले विधायक प्रभाव में आ गए थे जो सब ठीक कर लिया गया है। कल सीएम से मिले थे आज भी मुलाकात है।
होली की रात करें यह आसान उपाय, बनेंगे हर बिगडे़ काम यह बोले पूर्व सीएम विधायक मनोज चांवला के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 करोड़ रुपए लो व मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में मदद करो। विधायक मनोज चांवला के अनुसार कुछ विधायक भोले है, वे प्रभाव में आ गए थे, लेकिन जब उनको पता चला कि माफिया के प्रभाव में नुकसान सरकार का होगा, तो उन्होंने तुरंत पार्टी व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस भाजपा व पूर्व मुख्यमंत्री के इस षडयंत्र के बारे में बताया। विधायक मनोज चांवला के अनुसार विधायक मनोज परमार के पास तो सबूत है कि किस तरह से विधायकों की खरीद फरोख्त करने का प्रयास किया गया।
होली पर धन प्राप्ति के दस आसान उपाय, एक भी कर लिया तो हो जाएंगे मालामाल हर विधायक कमलनाथ के साथ विधायक मनोज चांवला ने बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करके उनको बता दिया गया है कि हर विधायक उनके साथ है, वे राज्य में ताकत से माफिया के खिलाफ अभियान चलाए। असल में यह सब हो ही इसलिए रहा है, क्योंकि कमलनाथ सरकार के आने के बाद 15 वर्ष से चल रहा माफिया राज खत्म हो गया है। अब जिनके राज खत्म हुए उनको समस्या आ रही है। जिले के सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने कहा कि विधायक कमलनाथ सरकार के साथ है। जब कोई भी कमलनाथ के साथ नहीं खड़ा रहेगा, तब भी वे अकेले उनके साथ नजर आएंगे।