महाशिवरात्रि पर अनूठा योग, भूलकर मत करना यह पांच काम आचार्य ने कहा कि महिला बाल विकास मंत्री इमरतीदेवी ने हाल ही में आंगनवाडिय़ों में अण्डे दिए जाने की बात कही है, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ,आचार्य विद्यासागर को आश्वस्त कर दिए गए थे कि अण्डा देने के निर्णय पर विचार होगा। आचार्य ने कहा इमरतीदेवी का बयान गंभीरता से लेने की जरूरत है। मांसाहार के चलते चीन कोरोना जैसी बीमारी से जुझ रहा है, इसलिए अब शाकाहार की तरफ आना ही होगा।
VIDEO एमपी का यह शिव मंदिर है गणितज्ञों के लिए चुनौती अब शुरू हो गया अभियान
महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा आंगनवाडिय़ों में अंडा वितरण की पुन: मंशा जाहिर करने पर रतलाम स्वच्छता अभियान समिति द्वारा विरोधस्वरूप हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। समिति के अनिल जीवनलाल कटारिया ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पतंजलि युवा भारत द्वारा बिरियाखेड़ी में आयोजित राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों एवं योगा कोच के हस्ताक्षर लिए गए। इस अवसर पर समिति के पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल, संजय चपरोट, दक्षिता सांकला सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा आंगनवाडिय़ों में अंडा वितरण की पुन: मंशा जाहिर करने पर रतलाम स्वच्छता अभियान समिति द्वारा विरोधस्वरूप हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। समिति के अनिल जीवनलाल कटारिया ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पतंजलि युवा भारत द्वारा बिरियाखेड़ी में आयोजित राज्यस्तरीय योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों एवं योगा कोच के हस्ताक्षर लिए गए। इस अवसर पर समिति के पूर्व पार्षद प्रहलाद पटेल, संजय चपरोट, दक्षिता सांकला सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।
मार्च में छह दिन बंद रहेंगे बैंक, 17 फरवरी से आंदोलन की शुरुआत शाम को मिले विधायक
इधर मंगलवार शाम को विधायक चांवला ने आचार्य से साठघर का नोहरा में जाकर मुलाकात की। इस दौरान आचार्य ने कहा कि मंत्री को समझाया जाए कि शाकाहार जरूरी है। इस पर विधायक ने जवाब दिया कि इस मामले को सदन में पूर्व में उठाया गया था। तब जवाब दिया गया था कि 2013 से महाराष्ट्र में भी यही किया जा रहा है। इस पर संत ने कहा कि हम अलग कर सकते है, अन्य राज्य की नकल की क्या जरुरत है।
इधर मंगलवार शाम को विधायक चांवला ने आचार्य से साठघर का नोहरा में जाकर मुलाकात की। इस दौरान आचार्य ने कहा कि मंत्री को समझाया जाए कि शाकाहार जरूरी है। इस पर विधायक ने जवाब दिया कि इस मामले को सदन में पूर्व में उठाया गया था। तब जवाब दिया गया था कि 2013 से महाराष्ट्र में भी यही किया जा रहा है। इस पर संत ने कहा कि हम अलग कर सकते है, अन्य राज्य की नकल की क्या जरुरत है।
VIDEO : CAA, NRC, PM नरेंद्र मोदी से लेकर उद्योगपति AMBANI पर जैन मुनि ने बोली बड़ी बात अब शराब पीकर ट्रेन चलाई तो जाएगी आप की ‘नौकरी’ रतलाम सर्किल में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने एयरपोर्ट मंजूर किया
PINK BOOK VIDEO दिल्ली रतलाम मुंबई के बीच 200 की स्पीड करने के लिए राशि जारी 25 फरवरी तक इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट 21 फरवरी को सीएम को बताउंगा
21 फरवरी को शाम को मुख्यमंत्री से विशेष मुलाकात है। तब उनको संत सहित शाकाहार समाज के विचार से अवगत कराया जाएगा।
– मनोज चांवला, विधायक आलोट
– मनोज चांवला, विधायक आलोट