SBI : एसबीआई का अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा नई मशीन में सिर्फ रुपए निकालने नहीं, बल्कि जमा करने की सुविधा भी मिलेगी। शहर सहित कस्बों में यह बदलाव उपभोक्ताओं को लाभ एटीएम का नियम है कि वे सात वर्ष में आउट ऑफ डेथ हो जाती है। शहर में पैलेस रोड, नाहरपुरा, रेलवे स्टेशन सहित अन्य क्षेत्र में लंबे समय से पूर्व की एटीएम लगी हुई है। इसके चलते उनमंे तकनीकी समस्या कई बार आने से वे समय पर काम करना बंद देती है व इससे उपभोक्ताओं को परेशानी होती है। अधिकारियों के अनुसार उदाहरण के लिए पैलेस रोड क्षेत्र में लगी हुई दो मशीन करीब दो माह से बंद है। इसकी वजह उनमें तकनीकी खराबी आना है। वे मशीने रुपए तो अंदर जमा कर रही है, लेकिन जब एटीएम लगाते है तो बाहर नोट नहीं आ रहे। रतलाम में 35 में से 18, झाबुआ में 15 में से 9 व आलीराजपुर में 8 में से 3 एटीएम बदले जा रहे है।
SBI ने लांच की पीओएस मशीन, इस तरह होगा आपको लाभ उपभोक्ता को होगा इस तरह लाभ
आमतोर पर एटीएम में रुपए समाप्त हो जाए तो उपभोक्ता को परेशानी होती है। अब रुपए जमा व निकलने का कार्य हो, इस तरह की आधुनीक मशीन लगाई जा रही है। इससे जब रुपए जमा व निकलने का कार्य दोनों होगा तो उपभोक्ता को परेशानी नहीं आएगी। रतलाम में करीब १८ एटीएम बदले जा रहे है।
– एसपी अग्रवाल, प्रबंधक, क्षेत्रीय बैंक, एसबीआई
आमतोर पर एटीएम में रुपए समाप्त हो जाए तो उपभोक्ता को परेशानी होती है। अब रुपए जमा व निकलने का कार्य हो, इस तरह की आधुनीक मशीन लगाई जा रही है। इससे जब रुपए जमा व निकलने का कार्य दोनों होगा तो उपभोक्ता को परेशानी नहीं आएगी। रतलाम में करीब १८ एटीएम बदले जा रहे है।
– एसपी अग्रवाल, प्रबंधक, क्षेत्रीय बैंक, एसबीआई