एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा अगर आपका अकाउंट SBI में है तो फिर अब ATM से रुपए निकालने के दौरान पंजीकृत मोबाइल पास में रखना जरूरी होगा। असल में SBI ने SBI ATM से कैश निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है। SBI ने SBI ATM से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है। इस नियम को जिले में भी लागू कर दिया गया है। अब SBI के ATM से पैसे निकालने केे दौरान OTP जरूरी डालना होगा। इस नए नियम में ग्राहक बिना OTP के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे।
#LataMangeshkar : 1966 में पहली बार रतलाम आई थी स्वर कोकिला लता मंगेशकर अब इस तरह मिलेंगे रुपए
– SBI के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको पंजीकृत मोबाइल पास में रखने की जरुरत होगी।
– SBI के एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको पंजीकृत मोबाइल पास में रखने की जरुरत होगी।
– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।
– एक बार जब आप वह राशि दर्ज कर लेते हैं जिसे आप निकालना चाहते हैं, तो आपको एटीएम स्क्रीन पर ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
– नकद निकासी के लिए ग्राहक को इस स्क्रीन में बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। hyena video कर रखा था नाक में दम, अब हुआ पिंजरे में कैद
फैक्ट फाइल
जिला – एटीएम संख्या
रतलाम – 58
झाबुआ – 15
अलीराजपुर – 8 mp good news : 1146 किमी की 7 रेल योजनाओं के लिए जारी हो गए 1600 करोड़ रुपए
जिला – एटीएम संख्या
रतलाम – 58
झाबुआ – 15
अलीराजपुर – 8 mp good news : 1146 किमी की 7 रेल योजनाओं के लिए जारी हो गए 1600 करोड़ रुपए