रतलाम

VIDEO सरदार पटेल जयंती : रतलाम पश्चिम रेलवे का पहला स्टेशन जहां लगी सरदार की मुर्ति

Sardar Patel Jayanti : पश्चिम रेलवे में रतलाम को यह गौरव मिला है जहां लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती पर उनकी मुर्ति का अनावरण रेलवे स्टेशन पर किया गया। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक एके गुप्ता ने गुरुवार सुबह यह कार्य किया।

रतलामOct 31, 2019 / 11:05 am

Ashish Pathak

Sardar Patel Jayanti

रतलाम। पश्चिम रेलवे में रतलाम को यह गौरव मिला है जहां लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वी जयंती पर उनकी मुर्ति का अनावरण रेलवे स्टेशन पर किया गया। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक एके गुप्ता ने गुरुवार सुबह यह कार्य किया। इस दौरान रेल मंडल प्रबंधक आरएन सुनकर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
MUST READ : सस्ता हो गया रेलवे रिटायर्रिंग रूम में कमरा बुकिंग करना, यह है कारण

देश के पहले गृह मंत्री व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मुर्ति का गुरुवार को पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक एके गुप्ता ने प्लेटफॉर्म नंबर 4 के बाहर रेल परिसर में अनावरण किया। रतलाम में सरदार की यह पहली प्रतिमा होगी। वर्ष 2018 में गुजरात में सरकार ने 182 फीट ऊंची प्रतिमा को 2018 में लगाया था। पश्चिम रेलवे जीएम गुप्ता गुरुवार को रतलाम स्टेशन पर 5 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। जीएम के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल हुए। 1 नवंबर को वे उज्जैन फतेहाबाद सेक्शन का विशेष सेलून से निरीक्षण करेंगे।
MUST READ : VIDEO ट्रेन में वापसी की भीड़

सुबह पहुंचे जीएम गुप्ता

अवंतिका एक्सपे्रस ट्रेन से गुरुवार सुबह रतलाम पहुंचे। इसके बाद जीएम ने सुबह 8 बजे रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाई। सुबह 8.30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर वार पर डीजलशेड द्वारा वेस्ट मटेरियल से बनाई गई सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। सुबह 8.40 बजे आरपीएफ मार्चपास्ट व 8.50 बजे एकता दिवस की शपथ ली गई।
MUST READ : VIDEO होने वाले है सबसे बड़े चुनाव, तय होगा कौन सी विचारधारा है मजबूत

निर्माण कार्यो की समीक्षा

इसके बाद दिनभर महाप्रबंधक मंडल में हुए निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इसके अलावा निर्माण कार्यो की समीक्षा भी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में की। 1 नवंबर को सुबह अवंतिका एक्सपे्रस से जीएम विशेष सेलून से उज्जैन जाएंगे। यहां पर उज्जैन से फतेहाबाद तक 22.96 किमी लंबे सेक्शन में चल रहे आमान परिवर्तन कार्य का निरीक्षण करेंगे। अब तक यहां पर रेलवे ने करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। 4 बडे़ ब्रिज व 25 छोटे ब्रिज निर्माण इस रेल लाइन में हो रहे है। इस रेल लाइन में रेलवे दो स्टेशन उज्जैन से फतेहाबाद के बीच बना रही है। 102.82 करोड़ रुपए की योजना को दिसंबर माह में पूरा करने का लक्ष्य रेलवे ने लिया है।
MUST READ : INDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल

एकता दौड़ का आयोजन हुआ
सुबह 8.55 बजे महाप्रबंधक गुप्ता रेलवे स्टेशन से मंडल रेल कार्यालय तक निकलने वाली रन फॉर यूनिटी एकता दौड़ की शुरुआत की। 9 बजकर 20 मिनट पर मंडल रेल कार्यालय में दौड़ पहुंची व 9.30 बजे सरदार पटेल को याद करके पुष्पाजंलि दी गई। इस दौरान पूर्व महापौर व पश्चिम रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य शैलेंद्र डागा ने 10 व्हीलचेयर रेलवे को दी।
MUST READ : रेल मंडल के 46 स्टेशन पर चालू टिकट बिक्री निजी हाथ में

रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा

बीकानेर बांद्रा के बीच चूरू, सीकर, जयपुर, कोटा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत बोरीवली होकर चलेगी विशेष ट्रेन
ट्रेन से लेकर प्लेटफॉर्म तक हर संदिग्ध की सघनता से हो रही जांच

गुरु व शनि बदल रहे दिवाली बाद राशि, पांच राशि वालों की जिंदगी में आएगा बड़ा बदलाव

Hindi News / Ratlam / VIDEO सरदार पटेल जयंती : रतलाम पश्चिम रेलवे का पहला स्टेशन जहां लगी सरदार की मुर्ति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.