रतलाम

शहर में पच्चीस हजार देशभक्तों ने किया राष्ट्रगान

रतलाम. CAA और NRC के समर्थन में रैली निकली जो शहर के कला एवं विज्ञानं महाविद्यालय तिराहे से करीब 1000 फिट लंबा तिरंगा लिए लोकेंद्र टॉकीज, शहीद चौक, रानी जी का मंदिर, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, घास बाजार, माणक चौक होते हुए नगर निगम तिराहे पर पहुंच राष्ट्रगान कर समाप्त हुई। रैली की अगवानी में संत महात्मा और महिलाएं रही सभी के हाथों में तिरंगा गांव गांव से लोग पहुंचे रैली में शामिल होने हलाकि इसके लिए प्रशासनिक परमिशन नहीं थी उसके बावजूद रैली शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न हुई इस समय पुलि

Jan 08, 2020 / 09:23 pm

Swadesh Sharma

1/11

सुबह से पुलिस बल तैयारी में जुटा समझाईश देते पुलिस अधीक्षक।

2/11

समर्थन रैली में हुए वकील भी शामिल।

3/11

अलग अलग स्थानों पर बैनर और झंडे बांटने लिए खड़े युवा।

4/11

कई संस्थाओं ने जगह जगह पर रखी पेयजल की व्यवस्था।

5/11

कॉलेज तिराहे से रैली निकलने को तैयार।

6/11

समर्थन रैली में महिलाओ युवतियों ने भी दिखाया जोश।

7/11

समर्थन रैली की संतो ने अगवाही।

8/11

मुख्य बाजार में दिखाई दिया समर्थन का जोश।

9/11

करीब एक हजार फीट लंबा तिरंगा युवा अपने सर पर लिए निकले।

10/11

समर्थन रैली पर दूरबीन से निगाह रखता पुलिसकर्मी।

11/11

नगर निगम तिराहे पर राष्ट्रगान कर रैली का समापन।

Hindi News / Photo Gallery / Ratlam / शहर में पच्चीस हजार देशभक्तों ने किया राष्ट्रगान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.