MUST READ : विवाह या निकाह, पहले सरकार को चाहिए टॉयलेट में सेल्फी बता दे कि गोधरा से लेकर रतलाम तक के रेल सेक्शन में ट्रेन पर पत्थर चलने की घटना होती है। असल मंे जंगल में मवेशी चराने आने वाले बच्चे पहाडि़यों के उपर से मवेशी चराने के दौरान चलती ट्रेन पर पत्थर चलाते है। इससे कई बार यात्री ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे के कांच टूटे है तो कई बार गार्ड से लेकर रेल चालक को सिर में लगी है। इसके बाद से आरपीएफ ने कमर कसी, लेकिन बडे़ सुधार नहीं हुए। अब डीआरएम की ट्रेन जब प्रभवित हुई तो इसको गंभीरता से लिया
गया है।
गया है।
MUST READ : पलटने से बाल बाल बची इंदौर जोधपुर इंटरसिटी ये हुआ था सेक्शन में
बताया जाता है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर गोधरा – दाहोद सेक्शन से निरीक्षण करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही मालगाड़ी के सभी डिब्बों को जोड़कर गति देने वाले एयर पाइप को मवेशियों ने उंचा कर दिया था। इससे ट्रेन के अंदर की हवा बाहर हो गई थी। इसके बाद चालक दल के सदस्यों को बरसते पानी में एक – एक डिब्बे के करीब जाकर उन पाइप को फिर से अपने स्थान पर लाना पड़ा था। बताया जाता है कि मालगाड़ी के 18 डिब्बों के पाइप ऊंचे हो गए थे। इस मालगाड़ी के पीछे पीछे ही डीआरएम स्पेशल आ रही थी। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक सुनकर ने आरपीएफ को इस बारे में निर्देश दिए कि सख्त कार्रवाई पत्थरबाजों पर की जाए।
बताया जाता है कि सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर गोधरा – दाहोद सेक्शन से निरीक्षण करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान आगे चल रही मालगाड़ी के सभी डिब्बों को जोड़कर गति देने वाले एयर पाइप को मवेशियों ने उंचा कर दिया था। इससे ट्रेन के अंदर की हवा बाहर हो गई थी। इसके बाद चालक दल के सदस्यों को बरसते पानी में एक – एक डिब्बे के करीब जाकर उन पाइप को फिर से अपने स्थान पर लाना पड़ा था। बताया जाता है कि मालगाड़ी के 18 डिब्बों के पाइप ऊंचे हो गए थे। इस मालगाड़ी के पीछे पीछे ही डीआरएम स्पेशल आ रही थी। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक सुनकर ने आरपीएफ को इस बारे में निर्देश दिए कि सख्त कार्रवाई पत्थरबाजों पर की जाए।
MUST READ : पहली करवाचौथ तो भूलकर मत करना यह 6 काम विशेष समझाइश अभियान चला रहे
कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि मालगाड़ी के साथ मवेशियों ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद से रेलवे ट्रैक के करीब मवेशी आए ही नहीं व पत्थर नहीं चलाए इसके लिए आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक से दूर रहे। नियम नहीं मानने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
कुछ दिन पूर्व सूचना मिली थी कि मालगाड़ी के साथ मवेशियों ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद से रेलवे ट्रैक के करीब मवेशी आए ही नहीं व पत्थर नहीं चलाए इसके लिए आरपीएफ ने विशेष अभियान चलाया है। ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक से दूर रहे। नियम नहीं मानने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
– रमन कुमार, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रतलाम रेल मंडल MUST READ : मोबाइल गेम में टास्क पूरा करने बगैर बताए घर से निकला किशोर दिवाली पर गणेश पूजन में सूंड का रखे विशेष ध्यान, नहीं तो चली जाती है महालक्ष्मी