रतलाम

29 फरवरी तक इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

रेलवे के अजमेर मंडल में दोहरीकरण कार्य के चलते 11 से 29 फरवरी तक अनेक यात्री ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

रतलामFeb 10, 2020 / 12:43 pm

Pawan Tiwari

25 फरवरी तक इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

रतलाम. रेलवे के अजमेर मंडल में दोहरीकरण कार्य के चलते 11 से 29 फरवरी तक अनेक यात्री ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे के अनुसार इस बदलाव से रतलाम मंडल की यात्री ट्रेन के साथ-साथ अन्य ट्रेन के मार्ग में बदलाव हुआ है। अजमेर मण्डल के अजमेर-मारवाड़ रेलखंड पर 11 से 29 फरवरी तक बांगडग़्राम- सेंदड़ा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण कार्य के कारण अनेक यात्री ट्रेन के मार्ग को बदला गया है। बदलाव के चलते न सिर्फ रतलाम रेल मंडल बल्कि अन्य मंडल की यात्री ट्रेन के मार्ग भी बदले गए हैं।
इन ट्रेनों पर असर
इंदौर, जोधपुर, अजमेर फुलेरा मेडता रोड जोधपुर होते हुए 22 से 26 फरवरी तक चलेगी।
जोधपुर इंदौर- जोधपुर मेडता रोड फुलेरा रोड अजमेर होते हुए 21 से 25 फरवरी तक चलेगी।
वाराणसी अहमदबाद लखनऊ कासगंज अछनेर भरतपुर कोटा रतलाम 22 फरवरी को बदलाव मार्ग से चलेगी।
रतलाम होकर जाएंगी ये ट्रेन
मुजफ्फरपुर पोरबंदर 23 फरवरी को रेवाड़ी फुलेरा अजमेर चंदेरिया रतलाम गोधरा आनंद होते हुए अहमदबाद चलेगी।
पोरबंदर मुजफ्फरपुर 13 व 14 फरवरी को अहमदाबाद आनंद गोधरा रतलाम होते हुए चलेगी।
दिल्ली सराय पोरबंदर अजमेर चंदेरिया रतलाम गोधरा आनंद अहमदाबाद के रास्ते 24 फरवरी को चलेगी।
पोरबंदर दिल्ली सराय 11 से 15 व 18 से 22 फरवरी तक अहमदाबाद गोधरा रतलाम अजमेर होते हुए चलेगी।
बांद्रा दिल्ली सराय 23 फरवरी को बडा़ेदरा रतलाम चित्तौडग़ढ़ अजमेर होते हुए चलेगी।
दादर अजमेर 24 फरवरी को बडा़ेदरा रतलाम चित्तौडग़ढ़ अजमेर होते हुए चलेगी।
श्रीगंगानगर बांद्रा 21 से 25 फरवरी तक अजमेर चित्तौडग़ढ़ रतलाम बड़ोदरा के रास्ते चलेगी।
बांद्रा चंडीगढ़ 24 फरवरी को बडा़ेदरा रतलाम चित्तौडग़ढ़ अजमेर होते हुए चलेगी।
नौ यात्री ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया
रेल मंडल के शंभूपुरा गंभीरी रोड के बीच निंबाहेड़ा सेक्शन में रेलवे डबलीकरण कार्य करेगा। मंदसौर मेरठ लिंक एक्सप्रेस को 29 फरवरी तक चित्तौडग़ढ़ मंदसौर के बीच, मेरठ मंदसौर लिंक एक्सपे्रस को मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ के बीच 28 तक, रतलाम भीलवाड़ा डेमू ट्रेन को 29 तक निंबाहेड़ा से भीलवाड़ा तक, भीलवाड़ा से रतलाम डेमू ट्रेन को भीलवाड़ा से निंबाहेड़ा तक, रतलाम चित्तौडग़ढ़ डेमू ट्रेन को 29 तक निंबाहेड़ा से चित्तौडग़ढ़ तक, कोटा मंदसौर टे्रन को 29 तक मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ तक, मंदसौर उदयपुर टे्रन को 29 तक मंदसौर से चित्तौडग़ढ़ तक, उदयपुर मंदसौर ट्रेन 29 फरवरी तक चित्तौडग़ढ़ से मंदसौर तक शॉर्ट टर्मिनेट की है।

Hindi News / Ratlam / 29 फरवरी तक इन ट्रेनों के बदले रहेंगे रूट, यात्रा करने से पहले देख लें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.