MUST READ : VIDEO होने वाले है सबसे बड़े चुनाव, तय होगा कौन सी विचारधारा है मजबूत इस तरह समझे इसको रेलवे ने रतलाम, इंदौर, उज्जैन, नागदा व चित्तौडग़ढ़ में नए कैमरे लगाने का कार्य शुरू किया है। इन कैमरों की क्षमता रात में भी बेहतर फोटो वीडियो लेने की है। पहली बार मंडल मुख्यालय पर इस तरह के कैमरे लग रहे है जो आउटर पर होने वाली घटना को भी कैद करेंगे। इन कैमरों की वायरिंग का कार्य चल रहा है व करीब एक माह और इस कार्य में लगने की बात की जा रही है। लेकिन इनसब के बीच पूर्व के लगे हुए कैमरों को हटा लिया गया। इससे अब स्टेशन सीसीटीवी कैमरे के बगैर हो गया है।
MUST READ : Chhath Puja Muhurat : छठ पूजा पर भद्रा का साया, इस मुहूर्त में करें पूजन छठ पूजा की भीड़ भी है इस समय बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाली करीब एक दर्जन यात्री ट्रेन में छठ पूजा के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी है। इसके अलावा दिवाली मनाकर लौट रहे यात्रियों की भीड़ भी है। इसके बाद भी सीसीटीवी कैमरे लगने के कार्य में गति नहीं हो रही है। करीब एक सप्ताह से तो जो तार लग रहे थे, उनका कार्य ही रुका हुआ है। रेलवे के अनुसार नवंबर माह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इस बीच कोई घटना हुई तो सबूत के रुप में रेलवे के पास कुछ नहीं रहेगा।
MUST READ : INDIAN RAILWAY 18 स्टेशन पर खोलने जा रहा खानपान की स्टॉल 75 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य रेलवे स्टेशन पर नए 75 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस माह यह कार्य हो जाएगा। इस बार जो कैमरे लग रहे है उनकी क्षमता बेहतर है। वे रात में भी बेहतर फूटेज दे पाएंगे।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल MUST READ : रेल मंडल के 46 स्टेशन पर चालू टिकट बिक्री निजी हाथ में रेलवे 2020 में लाखों यात्रियों को देने जा रहा है यह बड़ी सुविधा