रतलाम। मंदी के दौर का असर रेलवे में भी दिखने लगा है। रेलवे में फंड की कमी के चलते रतलाम मंडल के ३३ से अधिक स्टेशनों का सफाई ठेके का भुगतान नहीं हो पाया है। दीपावली के पूर्व मई व जून माह का भुगतान किया गया, इसके बाद के महीने से भुगतान को फंड की कमी के नाम पर मंडल के वित्त विभाग ने रोक रखा है। आने वाले दिनों में अगर भुगतान रुका रहा तो इसका असर सफाई पर भी हो सकता है।
SBI की नई पहल : करोड़ों ग्राहकों को दे दी बड़ी खुश खबर एक माह का होता है इतना भुगतान
अगर कोई अर्थदंड नहीं लगा हो तो कम से कम ८ लाख रुपए का भुगतान रतलाम रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए रेलवे प्रतिमाह भुगतान करती है। इसके अलावा इंदौर, रुनखेड़ा से बैरागढ़, ट्रेन के अंदर, स्टेशन पर मंडल के बाहर की ट्रेन के रुकने पर होने वाली सफाई का व्यय सब मिलाकर करीब 50 लाख रुपए महीना होता है। इसके अलावा इंदौर स्टेशन पर होने वाला व्यय अलग है। इन सब पर ही जुलाई माह से रोक लगी हुई है।
अगर कोई अर्थदंड नहीं लगा हो तो कम से कम ८ लाख रुपए का भुगतान रतलाम रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए रेलवे प्रतिमाह भुगतान करती है। इसके अलावा इंदौर, रुनखेड़ा से बैरागढ़, ट्रेन के अंदर, स्टेशन पर मंडल के बाहर की ट्रेन के रुकने पर होने वाली सफाई का व्यय सब मिलाकर करीब 50 लाख रुपए महीना होता है। इसके अलावा इंदौर स्टेशन पर होने वाला व्यय अलग है। इन सब पर ही जुलाई माह से रोक लगी हुई है।
SBI : एसबीआई हर ट्रांजेक्शन के देगी आपको पांच रुपए, करना होगा यह काम जिम्मेदार यह बता रहे हैं कारण
वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम रेलवे ने यह रोक लगाई है। इसके पीछे धन की कमी को कारण बताया गया है। कभी बड़ोदरा, मुंबई सेंट्रल तो कभी अहमदाबाद मंडल में धन दिया जा रहा है, लेकिन रतलाम को जुलाई से इस कार्य के भुगतान के लिए नहीं मिला है। अब चार माह में यह राशि एक करीब दो करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।
वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार पश्चिम रेलवे ने यह रोक लगाई है। इसके पीछे धन की कमी को कारण बताया गया है। कभी बड़ोदरा, मुंबई सेंट्रल तो कभी अहमदाबाद मंडल में धन दिया जा रहा है, लेकिन रतलाम को जुलाई से इस कार्य के भुगतान के लिए नहीं मिला है। अब चार माह में यह राशि एक करीब दो करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।
बांद्रा झांसी व जयपुर पुणे के बीच चलेगी ट्रेन इनका कहना
हम इंतजार कर रहे हैं
जुलाई माह से सभी बिल के भुगतान पर रोक लगाई हुई है। हम उनके मंजूर होने का इंतजार कर रहे है। इससे अधिक नहीं कहा जा सकता है।
– आरके द्विवेदी, रेलवे में सफाई करने वाली निजी कंपनी के संचालक
हम इंतजार कर रहे हैं
जुलाई माह से सभी बिल के भुगतान पर रोक लगाई हुई है। हम उनके मंजूर होने का इंतजार कर रहे है। इससे अधिक नहीं कहा जा सकता है।
– आरके द्विवेदी, रेलवे में सफाई करने वाली निजी कंपनी के संचालक
रोक के कई कारण होते हैं
भुगतान के लिए प्राथमिकता देखी जाती है। बिल भुगतान पर रोक के कई कारण होते हंै। जल्दी ही तमाम बकाया भुगतान हो जाएगा। राशि वरिष्ठ कार्यालय से आती है, वहां से राशि प्राप्त होने का इंतजार है।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
भुगतान के लिए प्राथमिकता देखी जाती है। बिल भुगतान पर रोक के कई कारण होते हंै। जल्दी ही तमाम बकाया भुगतान हो जाएगा। राशि वरिष्ठ कार्यालय से आती है, वहां से राशि प्राप्त होने का इंतजार है।
– जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल