रतलाम

देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा

रतलाम में वर्ष 2020 के पहले दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। सुबह 10.50 बजे तक दो किमी की दूरी का कुछ नजर नहीं आ रहा है। सर्दी बढ़ गई है। कोहरे के साथ ही मावठे की हल्की बारिश सुबह हुई है। इसने वातावरण को और सर्द कर दिया है। आसमान में काले बादल छाए हुए है।

रतलामJan 01, 2020 / 11:02 am

Ashish Pathak

ratlam weather video latest news

रतलाम। रतलाम में वर्ष 2020 के पहले दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। सुबह 10.50 बजे तक दो किमी की दूरी का कुछ नजर नहीं आ रहा है। सर्दी बढ़ गई है। कोहरे के साथ ही मावठे की हल्की बारिश सुबह हुई है। इसने वातावरण को और सर्द कर दिया है। आसमान में काले बादल छाए हुए है। स्थिति यह है कि हाथ को कंपाकपादेने वाली सर्दी की शुरुआत दिन में ही हो गई है। रतलाम में सुबह 10.50 बजे बाद तक हालात यह है कि लोग कहने लगे है कि पहले ही दिन सूर्य देवता अवकाश पर चले गए है।
1 जनवरी 2020 से बंद हो रहे रेलवे के यह छह हेल्पलाइन नंबर

वर्ष 2020 की शुरुआत ही जमकर कोहरे के साथ हुई है। रतलाम में सुबह 10.50 बजे बाद तक हालात यह है कि लोग कहने लगे है कि पहले ही दिन सूर्य देवता अवकाश पर चले गए है। एक से दो किमी दूर का कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कई यात्री ट्रेन घंटो देरी से चल रही है। वाहनों को दिन में ही हेडलाइट को जलाना पड़ रहा है। लोग लकड़ी जलाकर तापते नजर आ रहे है। तापमान 8 डिग्री से नीचे चला गया था। कुछ संभला था, लेकिन कोहरे ने इसको फिर नीचे कर दिया है।
इंदौर की तर्ज पर बनेगा रतलाम में एयरपोर्ट

weather video latest news” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2020/01/01/weather_news_5580755-m.jpg”>जारी रहेगी सर्दी अभी

मौसम विभाग के जानकारों के अनुसार जनवरी माह के पहले सप्ताह में बारिश का वातावरण बन रहा है। यह हालात मौसम में अधिक नमी की वजह से हो रहे है। इन दिनों खेत में गेहूं व चना है। बारिश से इनको नुकसान हो सकता है। इससे किसानों के चेहरे पर चिंता नजर आने लगी है। इन सब के बीच रतलाम में सुबह से कोहरे ने वातावरण को और सर्दी वाला बना दिया है। स्कूलों में साल के पहले दिन उपस्थिति कम हो गई है। लोग चाय की चुस्कियां लेते नजर आ रहे है। रतलाम में कचोरी, पोहे व जलेबी की दुकान पर भीड़ हो गई है।
Lunar Eclipse 2020 : सूर्य के बाद अब आ रहा चंद्र ग्रहण, आपकी राशि पर होगा यह बड़ा असर

ratlam weather video latest news
यह है तापमान की स्थिति

सुबह 10 बजे तक 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। अधिकतम तापमान २२ डिग्री तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री है। दिन में यह कम होकर दोपहर दो बजे तक 11 तो शाम को 5 बजे 9 डिग्री सेल्सियस होने की बात की जा रही है। इसके अलावा रात में कड़ाके की सर्दी होने की बात मौसम विभाग कह रहा है। विभाग के अनुसार रात में 8 डिग्री से लेकर 11 डिग्री तक तापमान रहेगा। तेज हवाएं चलेगी। इसलिए जरूर है घर से बाहर निकले तो गर्म वस्त्र पहनकर ही निकले।
चंद्रग्रहण 2020 : भूलकर मत करना यह 5 काम, यह 2 तो बिल्कुल मत करना

VIDEO मध्यप्रदेश में दर्दनाक हादसा, तीन की जलकर मौत

रतलाम में जारी है एमओएस पर बवाल

रतलाम में फसल पर जमी बरफ, अभी होगी और ठंड

Hindi News / Ratlam / देखें VIDEO साल के पहले ही दिन सूर्य अवकाश पर, हर जगह कोहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.